36.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,आप पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गुजरात सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और इस मामले में दोषियों के ऊपर कार्रवाई किये जाने की मांग की

गुजरात में अवैध शराब पीने से मौत के मामले में हो कार्यवाही को लेकर आप पार्टी ने गुजरात सरकार को बर्खास्त करने की मांग की ।

नरसिंहपुर । आम आदमी पार्टी जिला शाखा नरसिंहपुर द्वारा गुजरात में गत दिनों जहरीली शराब पीने से अमृत हुए 55 लोगों की मौत के मामले में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गुजरात सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और इस मामले में दोषियों के ऊपर कार्रवाई किये जाने की मांग की । इस मामले बताया गया कि जब गुजरात जैसे राज्य में शराबबंदी लागू है और सत्ता और प्रशासन के संरक्षण जिस तरह अवैध शराब की बिक्री हो रही है व शराब माफियाओं को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, उस पर भी सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई ज्ञापन सौंपने वालों में आप पार्टी जिला अध्यक्ष बाबूलाल पटैल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रीना लमानिया,नरेश भार्गव,राजेंद्र रघुवंशी सुरेश ठाकुर ,शैलेन्द्र सिंह जाट ,प्रीतम सिंह विश्वकर्मा,मोहन केवट ,राजकुमार, मलाह छोटेलाल,शिवदयाल ,लाल साहब चौधरी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts