37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा l मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा चीचली साईंखेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विद्युत आपूर्ति को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नाम सौंपा l ज्ञापन मैं मांग की है कि लंबे समय से गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली प्रदाय का भयंकर संकट छाया हुआ है बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है कृषकों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और विद्युत से चलने वाले व्यापार भी बहुत प्रभावित हो रहा है बच्चों की सीबीएससी की परीक्षा चल रही हैं कटौती से बच्चे परेशान हैं विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर विद्युत चोरी बिलों की बकाया का मुकदमा बनाकर गिरफ्तारी वारंट जारी करके दहशत का माहौल बनाया जा रहा है l
कांग्रेस जनों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
ज्ञापन का वाचन कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष सतीश सैनी ने किया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक काबरा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है विद्युत कटौती से आमजन परेशान है सिंचाई न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि किसानों को सुविधा देने में भाजपा सरकार विफल है भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है विद्युत कटौती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त कर अनैतिक तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा ने सरकार बनाकर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है, चीचली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छोटे राजा कौरव ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया ।

ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार नीखरा ,ठाकुर शरद सिंह, राव सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चौरसिया, सुभाष राय, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, गोपाल जसाठी, पूर्व नपा अध्यक्ष उमेश नीरस, अनिल साहू, उमा गुप्ता, प्रमोद सिंघई, अभिनव ढिमोले, रूपेश राय अवधेश रूसिया, अजेंद्र राठौर, केजी आजाद, मानसिंह कौरव, जगमोहन पटेल, जितेंद्र पटेल, बलवंत कौरव, मुस्तान खान सर्वेश्वर पांडे, पारुल शर्मा अभिषेक कौरव , संदीप कौरव, अनिल कौरव, आयुष अग्रवाल राजदीप दुबे, शिवम बरहैया, कपिल कौरव, आयुष जैन शुभम वर्मा, आकाश कौरव रामकृष्ण कुशवाहा, शुभम कौरव, शिवम चोकसे, सैयद नौशाद, अरुण जसाठी, विकास बड़ारिया, बेनी सिंह शेजवार ,सुखदेव शर्मा, पवन चौधरी, शरद साहू, टिंगू राजपूत, अखिलेश खंताल, राजू राजपूत, गोलू गुप्ता, हरि सिंह बौद्ध , आशीष साहू ,आकाश कौरव, वीरेंद्र कौरव, कंधई कौरव, कपिल कौरव, सहित कांग्रेस मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार किया जाए यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 30मई को प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र के विद्युत कार्यालयों का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

Aditi News

Related posts