33.1 C
Bhopal
May 17, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो में गैस भरने वाला युवक एवं आटो में गैस भरवाने वाला आटो चालक गिरफ्तार

अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो में गैस भरने वाला युवक एवं आटो में गैस भरवाने वाला आटो चालक गिरफ्तार

2 घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 1 रिफिलंग मशीन, गैस बिक्री के 480 रूपये तथा आटो जप्त

थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 11-1-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चंदन कालोनी मे एक मकान के सामने घरेलू गैस से सवारी आटो एवं वाहनों मे अवैध रूप से गैस भरी जा रही है, सूचना पर क्राईम ब्राचं एवं थाना संजीवनी नगर की संयुक्त टीम द्वारा चंदन कालोनी गंगानगर में दबिश दी गयी जहॉ एक मकान के सामने खडे एक सबारी आटो में एक युवक घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस भरते दिखा, घेराबंदी करते हुये सिलेण्डर से आटो मे गैस भर रहे युवक एवं आटो चालक को पकडा, पूछताछ पर गैस भरने वाले ने अपना नाम राहुल अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी चंदन कालोनी गंगानगर एवं आटो चालक ने आशीष राजभर उम्र 29 वर्ष निवासी चौकसे किराना के पास चंदन कालोनी बताया। अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरना पाये जाने पर राहुल अग्रवाल से गैस बिक्री के 480/-रुपये, दो नग गैस सिलेण्डर एचपी कंपनी के ,एक इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, एक गैस रिफिलिंग मशीन जिसमे दोनो तरफ काले रंग का पाइप लगे है तथा आटो चालक आशीष राजभर से सवारी आटो क्र. एमपी 20 आर 7788 जप्त करते हुये धारा 285,34 भादवि एवं 3,7 आवश्यक वस्तू अधिनियम 1955 ,4(1)(ए), 4(1)(सी), 7(1)(सी) द्रव्य रूप पेट्रोलियम गैस अपूर्ति और नियंत्रण आदेश 2000 के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक अमित श्रीवास्तव तथा थाना संजीवनी नगर के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार जोशी , आरक्षक राहुल, सुरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts