31.8 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,05 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर कीमती लगभग 03 करोड़ रुपये के जप्त

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,05 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर कीमती लगभग 03 करोड़ रुपये के जप्त

नवागत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, से आने वाले संदिग्ध लोगों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है, इसके साथ ही 72 एफ.एस.टी. टीम का गठन किया गया है। गठित एफ.एस.टी. टीम के द्वारा चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य वं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में थाना गढा एवं एफ.एस.टी टीम द्वारा 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर कीमती लगभग 03 करोड़ रुपये के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

थाना गढा में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अंधमूक बायपास मेे एक व्यक्ति दो बैग लिये हुये है आटो वालो से पूछ रहा है कि आगे कही पुलिस की चौकिंग तो नही लगी है। सूचना पर थाना गढा पुलिस द्वारा त्रिपुरी चौक के पास नेक्शा शोरुम के सामने बैरिकेट लगाकर चौकिग करते हुये आटो को रोका गया आटो में एक व्यक्ति 02 बैग लिये हुये मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ जैन पिता नरेन्द्र कुमार जैन उम्र 38 साल निवासी सुदामा नगर थाना अन्नापूर्णा जिला इंदौर बताते हुये बैग में आभूषण लेकर जबलपुर के व्यापरियों को बेचने हेतु आना बताया ।

आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण कार्यवाही हेतु एफ.एस.टी. एवं इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। कुछ समय पश्चात मौके पर एफ.एस.टी.. एवं इनकम टैक्स की टीम पहुंची । एफ.एस.टी. एवं इनकम टैक्स की टीम द्वारा सौरभ जैन से आभूषणों के संबंध मे दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया जिसने कोई भी दस्तावेज एवं बिल पेश नही किया न ही कोई दस्तावेज होना बताया संदेही सौरभ जैन के पास अधिक मात्रा मे सोने के आभूषण मिलने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु सौरभ जैन को थाना गढा लाया गया, सौरभ जैन के बैग को चैक करने पर बैग के अंदर 08 प्लास्टिक के डिब्बे मे सोने के आभूषण एवं 01 मिठाई का खाली डिब्बा तथा बिल जैसे रसीद कट्टे मिेले जिन्हे एफ.एस.टी. टीम द्वारा सौरभ जैन से निकलवा कर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे मे तौलकर करने पर 08 डिब्बांे में 43 पैकेट में सोने के आभूषण वजनी 5 किलो 274 ग्राम 403 मिली ग्राम कीमती लगभग 03 करोड रुपये के होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये जप्त किये गये सम्पूर्ण सोने के आभूषण अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु इन्कमटैक्स विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका :-अधिक मात्रा में स्वर्ण आभूषण के साथ संदेही को पकडने में थाना प्रभारी थाना गढ़ा श्री बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार , प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र पटेल, आरक्षक निकेश, धर्मेन्द्र, रविसागर पाण्डेय, सचिन , अश्विनी, कमलेश परतेती, आशीष प्रताप सिंह, चालक आरक्षक राजेश्वर मिश्रा तथा एफ.एस.टी. के अधिकारी श्री शुभम बिलोरिया, श्री नितिन कुमार विश्वकर्मा (भारतीय भू विज्ञानिक सर्वेक्षण अधिकारी), राजस्व विभाग के तहसीलदार श्री भरत सोनी तथा प्रधान आरक्षक सुवेग पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts