26.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें

जनसुनवाई में आये 56 आवेदन

नरसिंहपुर।कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 23 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 56 आवेदन आये।

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

नरसिंहपुर।14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरुवार 25 जनवरी को मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के जनसुनवाई हॉल में दोपहर 12 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

24 जनवरी को 6 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

नरसिंहपुर। भारत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र अंतिम व्यक्ति तक लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में आयोजित की जा रही है।

      रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत ऊसरी व गोरखपुर, जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत करेलीकला व चंदली, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत सडूमर व महगवां (गु.) पहुंचेगी।

जिले के 15 व्यवसायियों के विरूद्ध 1.70 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित

नरसिंहपुर, 23 जनवरी 2024. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध दायर विभिन्न प्रकरणों में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी नरसिंहपुर ने जिले के 15 व्यवसायियों के विरूद्ध 1.70 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।

       खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन नरसिंहपुर श्री अमित गुप्ता ने बताया कि प्रेम शंकर अग्रवाल भोले भण्डार स्वीट्स तेंदूखेड़ा के विरूद्ध 10 हजार रूपये, जगमोहन कौरव कल्याणपुर गाडरवारा के विरूद्ध 5 हजार रूपये, अजीत माखीजा आलइनवन सुपर बाजार नरसिंहपुर के विरूद्ध 5 हजार रूपये, सुरेन्द्र गूजर मॉ शारदा मेडिकल चिरहकला गाडरवारा के विरूद्ध 10 हजार रूपये, लखपत सिंहा बीकानेर मिष्ठान नरसिंहपुर के विरूद्ध 20 हजार रूपये, बसंत साहू गणेश फ्रूट कंपनी गोटेगांव के विरूद्ध 5 हजार रूपये, राधेश्याम पटैल दुग्ध विक्रेता नरसिंहपुर के विरूद्ध 10 हजार रूपये, संदीप बाथरे दुग्ध विक्रेता नरसिंहपुर के विरूद्ध 25 हजार रूपये, कपिल कुमार जैन मामा ब्रदर्स गोटेगांव के विरूद्ध 15 हजार रूपये, हरीसिंह नरसिंहपुर के विरूद्ध 10 हजार रुपये, संदीप गुप्ता संदीप किराना करेली के विरूद्ध 10 हजार रुपये, शुभम गुप्ता तेंदूखेड़ा के विरूद्ध 5 हजार रुपये, तुलसीराम बाथरे तुलसी डेयरी नरसिंहपुर के विरूद्ध 25 हजार रुपये, अरिहंत जैन मनोज किराना के‍ विरूद्ध 10 हजार रुपये और नीरज नेमा मिठाई विक्रेता करकबेल के विरूद्ध 5 हजार रुपये सहित कुल 15 व्यवसायियों के विरूद्ध एक लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।

शालिनी स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल नरसिंहपुर में कैरियर गाइडेंस केम्प आयोजित

नरसिंहपुर । मध्यप्रदेष शासन उच्च षिक्षा विभाग भोपाल एवं रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय जबलपुर के निर्देषानुसार स्कूली छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय षिक्षा नीति (एन.ई.पी.) 2020 हेतु जानकारी देने एवं कॉलेज चलो अभियान के तहत् शासन की विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु शालिनी स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल नरसिंहपुर में एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर द्वारा कैरियर गाइडेंस केम्प का आयोजन किया गया। शालिनी स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल नरसिंहपुर की डायरेक्टर श्रीमती सुधा दुबे ने राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 को छात्रों के लिये रोजगार मूलक एवं समग्र व्यक्तित्व निर्माण की दिषा में छात्रोपयोगी निरूपित किया। कार्यक्रम में एम.आई.एम.टी. के सहा. प्राध्यापक डॉ. पराग नेमा विभागाध्यक्ष कला संकाय ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उन्हे कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत उच्च षिक्षा हेतु प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व निर्माण के अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। विधिक षिक्षा एवं रोजगार विषय पर सहा. प्राध्यापक आलोक तिवारी विभागाध्यक्ष विधि संकाय ने अपने विचार व्यक्त किये। एम.आई.एम.टी. लॉ कॉलेज नरसिंहपुर में संचालित बी.ए.एलएल.बी एवं एलएल.बी. पाठ्यक्रमों की षिक्षा एवं इससे जुड़े सुनहरे भविष्य की सम्भावनाओं एवं विस्तार से प्रकाष डाला गया। उपप्राचार्य डॉ. एस.एन. राव द्वारा मध्यप्रदेष शासन उच्च षिक्षा विभाग भोपाल द्वारा ऑनलाइन महाविद्यालय प्रवेष प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एम.आई.एम.टी. के सहा. प्राध्यापक हेमराज सेन द्वारा छात्र-छात्राओं को 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने हेतु शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सहा. प्राध्यापक श्रीमती आराधना दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेष तिवारी एवं श्रीमती रंजीता पाठक सहित छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts