36.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

चीचली में एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का तृतीय चरण आयोजित 

चीचली में एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का तृतीय चरण आयोजित

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे बुनियादी साक्षरता संख्यात्मक ज्ञान रिफ्रेशर प्रशिक्षण सत्र 2022 -23 में विकासखंड स्तरीय जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में कक्षा पहली दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का विषय वार हिंदी अंग्रेजी गणित से संबंधित बुनियादी साक्षरता संख्यात्मक ज्ञान रिफ्रेशर प्रशिक्षण तीसरे बैच के साथ समापन हुआ जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र स्रोत समन्वयक डी के पटेल, जनपद शिक्षा केंद्र अरुण कुमार दुबे बी ए सी एवं मास्टर ट्रेनर विषय हिंदी से विनोद कुमार सोनी , अजय कुमार मेहरा, विषय गणित से लेखराम गौतम, मनीष कुमार नेमा एवं विषय अंग्रेजी से धीरज कुमार जसाठी , मनीष कुमार सोनी और समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शामिल रहे। प्रशिक्षण मे डी के पटेल एवं अरुण कुमार दुबे के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को सफल प्रशिक्षण के लिए सराहनीय कार्य हेतु उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों को उपस्थिति पत्रक के साथ सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए उनसे अपने-अपने शालाओं में जाकर बच्चों को सीखने सिखाने का सरल तरीका प्रशिक्षण में दिए गए सभी ट्रिक को ध्यान में रखते हुए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी गई|

Aditi News

Related posts