39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, कन्या शाला की पत्रिका प्रवाहिनी का विमोचन एवं छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित 

कन्या शाला की पत्रिका प्रवाहिनी का विमोचन एवं छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला के शिक्षको एवं छात्राओं द्वारा रचित तथा डॉ मंजुला शर्मा द्वारा तैयार पत्रिका प्रवाहिनी का विमोचन किया गया । कार्यक्रम उपरांत 11 वी की छात्राओं ने 12 वी की छात्राओं को विदाई दी । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया। तदोपरांत अतिथियॉ का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम के अगले चरण में अतिथियॉ ने शाला की पत्रिका प्रवाहिनी का विमोचन किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य अनूप शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि शाला स्तर पर पत्रिका प्रवाहिनी का विमोचन एक शानदार प्रयास है। पत्रिका के जरिये शिक्षको , छात्राओं की रचनाओं, लेखों , विचारों का समावेश किया गया है जो कि उत्तम कार्य है। पार्षद सुरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है छात्राएँ बेहतर पढ़ाई करें। साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षको एवं छात्राओं के विचारों की अभिव्यक्ति के लिए पत्रिका प्रवाहिनी एक बेहतर माध्यम है। कार्यक्रम को साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण,सेवानिवृत प्राचार्य राजेश बरसैयां ,आरती पाठक , डॉ राकेश बोहरे, डॉ बबीता सिंह सहित शाला की वरिष्ठ शिक्षक शायरा अली, साधना श्रीवास्तव एवं श्रीमती मालती मेहरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्पना नाहर ने किया । कार्यक्रम में पीएस पटैल, नगेन्द्र त्रिपाठी, ज्योत्सना दुबे सहित अनेक शिक्षको एवं छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Aditi News

Related posts