30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, दो दिवसीय स्टॉप कैंसर मिशन प्रशिक्षण संपन्न

दो दिवसीय स्टॉप कैंसर मिशन प्रशिक्षण संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में स्टॉप कैंसर मिशन संबंधित दो दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कैंसर काउंसलर पल्लवी निरलवार ने पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे मुख, त्वचा, स्तन, गर्भाशय, फेफड़ों, पाचन संस्थान कैंसर एवं बच्चों में ब्लड कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैंसर से तात्पर्य, कारण, दुष्प्रभाव, बचाव, रोकथाम एवं आरोग्य आधार अभियान के संबंध में क्रमबद्ध विस्तृत जानकारी दी। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डीके पटेल द्वारा आयोजित इस कैंसर कार्यशाला के उद्देश्य एवं इसके विभिन्न चरणों से सभी को अवगत कराया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार एवं संकुल समन्वयक सत्यम ताम्रकार, आईटी शिक्षक सरफराज मोहम्मद, माध्यमिक शिक्षक विनीत नामदेव सहित प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के 117 शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों द्वारा अनाथ बच्चों हेतु प्रथम दिवस 4850 रुपए एवं द्वितीय दिवस 7660 रुपये कुल 12510 रुपये की राशि एकत्र कर कैंसर काउंसलर पल्लवी निरलवार को दी। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्रोत समन्वयक चीचली के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Aditi News

Related posts