35.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिकहैल्थ

पचमढ़ी में मानसून मेराथन का आयोजन

पचमढ़ी । प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष २०२४ में भी सतपुरा की शान पचमढ़ी में मानसून मेराथन का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से एडवेंचर एंड यू द्वारा रविवार २३/०७/२०२३ को ग्लेन वियु होटल पचमढ़ी में मानसून मैराथन का शानदार आयोजन किया गया। नर्मदापुरा जिला प्रशाशन एवं साडा पचमढ़ी के सहयोग से इस भव्य मैराथन का आयोजन किया गया जिस में देश के कई हिस्सों से धावकों ने हिस्सा लिया। सतपुड़ा की खूबसूरत हरी भरी वादियों में दौड़ना धावकों के लिया रोमांचकारी अनुभव रहा। कुल १३५० धावकों ने दौड़ लगाई जिस में ४ साल के बच्चे से ले ७५ साल के वृद्ध थे। ४२ किलो मीटर , २१ किलोमीटर , १० किलोमीटर एवं ५ किलोमीटर श्रेणी की मॅरेथॉन में धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ ग्लेन व्यू से प्रारम्भ हो कर अलग अलग रूटों से हो केर ग्लेन व्यू पर समाप्त हुई। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह , मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक युवराज पडोले , साडा अध्यक्ष श्री कमल धूत के द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया।नर्मदापुरम कलेक्टर ने भी २१ किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिय। धावकों के लिए नृत्य संगीत का भव्य आयोजन किया गया। प्रोटीनयुक्त स्वल्पाहार भी कार्यक्रम का आकर्षण रहा। पुरुस्कार वितरण समाहरो में टूरिज्म बोर्ड के संचालक श्री श्रीवातव ने सभी धावकों को बधाई दी और कहा की पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने इस तरह के कार्यकर्म आयोजित किये जायेंग। इसी तरह का आयोजन ११ फरवरी २०२४ को खजुराहो में आयोजित की जायेगी। उपसंचालक श्री युवराज पंडोले ने बताया कि लगातार पांच वर्षो से हो रही पचमढ़ी मानसून मैराथॉन को ले कर देशभर में उत्साह रहता है। विगत वर्षो में विदेशी धावको ने भी हिस्सा लिया था। इसी श्रंखला में १७ दिसम्बर को अल्ट्रा मैराथॉन आयोजित की जा रही है जो कि ३०,६०,९० किलोमीटर श्रेणी में होगी। समारोहों में सतपुड़ा फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति , पर्यटन विभाग के रीजिनल मैनेजर श्री ए यू खान , साडा अध्यक्ष श्री कमल धूत मौजूद थे।

Aditi News

Related posts