38 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग दिवस पर किया दिव्यांग बच्चों का सम्मान 

दिव्यांग दिवस पर किया दिव्यांग बच्चों का सम्मान

सांगई की शाला में सांसद प्रतिनिधि एवं अतिथियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा चौगान मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव, विशिष्ट अतिथि बीएसी संदीप स्थापक, बीईओ कार्यालय के लिपिक अमित पटैल संस्था प्रभारी प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव की अध्यक्षता एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लेखराम केवट विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत छात्र केशव केवट ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने शाला के दिव्यांग बच्चों अरुण केवट, अभिषेक केवट, अनिकेत केवट, अनीता केवट एवं रोहिणी केवट का तिलक लगाकर एवं शिक्षण व लेखन सामग्री भेंटकर सम्मान किया। इसके अलावा शाला में पिछले दिनों ऊर्जा साक्षरता पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शाला स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर गुड़िया केवट, प्रियांश कहार एवं प्रीति मल्लाह को ट्रॉफी देकर एवं रेशमा केवट, शिखा कहार, अंजली केवट, सोनम कहार व रिंकी केवट को सांत्वना पुरुस्कार के रूप में अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक भार्गव ने अपने उदबोधन में कहा कि शाला स्तर पर जो भी समस्याएं है उन्हें मैं सांसद जी के माध्यम से हल कराने का पूर्ण सहयोग करूंगा। बीएसी संदीप स्थापक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का हमेशा मनोबल बढ़ाने के प्रयास लगातार होने चाहिए। लिपिक अमित पटैल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा मेरे द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्था प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव ने शाला की मांगों से अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेश चौहान ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक मधुसूदन पटैल, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर सहित शाला के बच्चे उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts