26.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कच्ची शराब उतारने के ठिकानों पर दबिश , 1 आरोपीे गिरफ्तार, 2074 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ढाई लाख रूपये की जप्त

ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कोराबारियों पर प्रहार

 जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कच्ची शराब उतारने के ठिकानों पर दबिश , 1 आरोपीे गिरफ्तार, 2074 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ढाई लाख रूपये की जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा शहर एवं देहात थानों की टीमों द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2074 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ढाई लाख रूपये की जप्त की गयी है।

थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि दिनंाक 14-8-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गधेरी के अमित यादव एवं करन चौधरी ग्राम लोहकरी के जंगल में बडी मात्रा में शराब उतार रहे है तथा अधिक मात्रा में शराब स्टाक कर बेचने की तैयारी कर रहे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम लौहकरी के जंगल में अमित यादव तथा करन चौधरी निवासी गधेरी के अपने अपने कंधे पर 35-35 लीटर के प्लास्टिक के केन ले जाते दिखे, कुछ ही दूरी पर स्टाक किये हुये शराब के ड्रम तथा केने रखीं हुयी थीं, अमित यादव एवं करन चौधरी पुलिस केा देखकर दोनों केन जमीन में रख कर जंगल तरफ भागे जिनका पीछा किये दोनों जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये, मौके पर अमित यादव तथा करन चौधरी द्वारा 6 ड्रम, 6 केन , 6 डिब्बे में स्टाक की हुयी 1500 लीटर कच्ची शराब कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की रखीं मिली, उक्त शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक चैन सिंह धुर्वे, रूकसार बानो, सहायक उप निरीक्षक अशोक दुबे, प्रधान हरिश्चंद्र, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे तथा क्राईम ब्रांच के धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक बृृजेन्द्र सिंह कंसाना, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, हरिराम जंघेला की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना बरगी में दिनंाक 14-8-23 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिरहैनी में नंदू बर्मन अपने घर के पीछे अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर क्राईम ब्राचं एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, ग्राम खिरहैनी में एक व्यक्ति बाड़ी की आड़ में छुपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी खिरहैनी बताया जो घर के पीछे बाड़ी में रखे प्लास्टिक के चार केन में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक शशि कला तथा क्राईम ब्राचं के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, अतुल गर्ग, संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. ईस्माईल, अजय लोधी, रंजीत यादव, प्रदीप टेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

थाना कुण्डम में दिनंाक 14-8-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम समनापुर तरफ से 2 व्यक्ति अवैध रूप से एक मोटर सायकल में कच्ची शराब लेकर ग्राम सदाफल की तरफ आ रहे हैं सूचना पर ग्राम सदाफल के आगे क्रेसर के पास मेन रोड पर दबिश दी गई ग्राम समनापुर तरफ से काले रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल में 2 लोग सदाफल तरफ से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़े मोटर सायकल में 2 प्लास्टिक की सफेद रंग की कुपिया मोटर सायकल के दोनों ओर लटकी हुयी थी तथा एक प्लास्टिक की कुपिया को पीछे बैठा व्यक्ति बीच में रखा हुआ था दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम अनिल उर्फ अन्नू वंशकार उम्र 32 वर्ष, शुभम झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सदाफल बताये जो तीनों प्लास्टिक की कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये की रखे मिले, जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह कुशराम, आरक्षक नरेन्द्र, मोती सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

थाना खमरिया में दिनंाक 14-8-23 को क्राईम बं्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रिठौरी में एक व्यक्ति अपने घर की नहानी के पास शराब रखे है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति नहानी के पास चार सफेद रंग के डिब्बे रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी रिठौरी खमरिया बताया जो चारों डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं के द्वारा शराब बनाकर बेचना बताया। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुऐ आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक दिनेश भलावी, आरक्षक अनिरूद्ध बघेल, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अखिलेश पाण्डे, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि दिनांक 14-8-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जग्गू की होटल के पीछे कुलिया में कंजड़ मोहल्ला में एक व्यक्ति अपने घर के पास अधिक मात्रा में शराब बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति चार डिब्बे रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र जाट उम्र 32 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग बताया जो चारों डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक विनीत श्रीवास्तव, प्रेमलाल विश्वकर्मा, सुतेन्द्र यादव, अटल जंघेला, आरक्षक मनीष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts