31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना गढा अंतर्गत आटो चुराने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, चुराया हुआ आटो जप्त

थाना गढा अंतर्गत आटो चुराने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, चुराया हुआ आटो जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*

1. विनोद पटवा पिता रणजीत सिंह पटवा उम्र 51 वर्ष निवासी गौतम मढिया के पास थाना गढ़ा

02. सुरेश मांझी उर्फ जीवा पिता लाल जीवन माँझी उम्र 40 वर्ष निवासी जमुआ पोष्ट तेंदुआ टिकूर थाना बासुकीनाथ जिला दुमका (झारखण्ड) हाल निवासी गौतम मढिया के पास

 

*जप्ती* – चुराया हुआ आटो ।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री तुषार सिंह के मागर्दशन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व मे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ आटो जप्त किया गया है।

 

घटना का विवरण – थाना गढा में दिनांक 14-7-23 को संतोष शर्मा उम्र 53 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला छोटी बजरिया थाना गढ़ा ने ई एफआईआर के माध्यम रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 11.07.2023 के रात्रि 11 बजे अपनी आटो क्र एमपी 20 आर 7192 को अपने घर के पास मानस स्कूल के सामने खड़ी करके सोने चला गया था। सुबह 4 बजे उठा तो देखा कि उसका आटो गायब था। उसने आस पास तलाश किया कुछ पता नही चला । उसका आटो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 454/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। पतासाजी के दौरान दिनांक 20.07.2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति गढा रेलवे स्टेशन के पास आटो बेचने की फिराक में खड़े हैं । सूचना पर तत्काल गढा रेल्वे स्टेशन के पास दबिश दी जहॉ एक आटो के साथ दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम . विनोद निवासी गौतम मढिया के पास थाना गढ़ा एवं सुरेश मांझी उर्फ जीवा निवासी जमुआ पोष्ट तेंदुआ टिकूर थाना बासुकीनाथ जिला दुमका (झारखण्ड) हाल निवासी गौतम मढिया के पास बताये आटो के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताये । दोनो को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर दिनांक 12.07.2023 के रात्रि लगभग 02.30 बजे मानस स्कूल के पास से उक्त आटो को चोरी करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियेां से चुराया हुआ आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 7192 जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये ं मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका -* पतासाजी कर आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये चुराया हुआ आटो जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, आरक्षक सचिन, अश्विनी द्विवेदी, संतोष जाट, आशीष प्रताप सिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, दुर्गेश, की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts