30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
धर्म

जिला विप्र समाज की हुई बैठक,द्विपीठाधीश्वरब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा

जिला विप्र समाज की हुई बैठक,द्विपीठाधीश्वरब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा

आज परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य परमपूज्य श्री श्री 1008अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में नरसिंहपुर जिले के सर्व ब्राह्मण महासभा पदाधिकारी मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला और विभिन्न खंडों से आए हुए पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का इस वर्ष सौवा जन्मदिवस आ रहा है अतः यह वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष होगा शंकराचार्य जी का नरसिंहपुर जिले से विशेष लगाव था यह नरसिंहपुर की भूमि उनकी कर्मभूमि तपोभूमि और समाधिभूमि रही है अतः इस वर्ष उनके जन्मदिवस हरतालिका तीज पर नरसिंहपुर जिले के प्रत्येक गांव में एक संयोजक की नियुक्ति कर एक पुरोहित और एक यजमान तय कर समिति का गठन किया जाएगा और शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के चित्र का पूजन कर उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालकर ग्राम के मंदिर पर धर्मध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा और ऋषि परंपरा सत्य सनातन वैदिक संस्कृति को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए इस पर गांव के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा सभी लोगों की उपस्थिति में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी ।

इस प्रकार नरसिंहपुर जिले के सभी गांव में शंकराचार्य जी की सौंवी जन्म जयंती मनाई जायेगी इसके अलावा और भी बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पं नारायण प्रसाद दुबे जिला संयोजक पं नागेंद्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष श्री पं देवेंद्र पाठक सचिव पं राकेश शर्मा एवं गाडरवाड़ा तहसील अध्यक्ष राजीव दुबे पंडित वालाराम शास्त्री पंडित विश्वनाथ दुबे पं बसंत जोशी पंसंदीप जी स्थापक पंअनुपम जी ढिमोले, विनायक  दिवेदी  पं प्रवेश भारद्वाज पं देवेश दुबे तेंदूखेड़ा खंड से पूनम मिश्रा के साथ गोटेगांव तेंदूखेड़ा बरमान चावरपठा आदि स्थानों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts