36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण  विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं नियमित कालखंड संचालन के दिए निर्देश 

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण

विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं नियमित कालखंड संचालन के दिए निर्देश

गाडरवारा। बीते बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण के साथ क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मिढवानी (देवरी) में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साईंखेड़ा में सीएम राईज स्कूल एवं तूमड़ा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विधार्थियो की कम उपस्थिति , शिक्षको द्वारा डेली डायरी संधारण न किए जाने एवं अव्यस्थित विद्यालय संचालन पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षको से कहा कि प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएँ स्कूल आएं एवं प्रतिदिन नियमित रूप से सभी विषयों के कालखंड लगें एवं डेली डायरी सभी शिक्षक बनाएं। निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री कुर्मी तूमड़ा में शासकीय प्राथमिक बालक शाला भी पहुँचे जहाँ उन्होंने नवाचारी राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा किए गए नवाचारों एवं पुस्तकालय को देखकर सराहा एवं बच्चों से बड़ी संख्याओं का पहाड़ा पूछकर उनके सटीक जवाबों से संतुष्टि जताई। निरीक्षण के समय विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts