27.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब बनाने के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों द्वारा लगभग 6 हजार वर्गफिट शासकीय भूमी पर किए गए अतिक्रमण को नरसिंहपुर पुलिस एवं रेल्वे पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में थाना स्टेशनगंज अंतर्गत रेल्वे की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर उसका उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा नियामानुसार उचित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 19.07.2023 को नरसिंहपुर स्टेशन गेट क्रमांक 278 स्पेशल किलोमीटर क्रमांक 906/37 से किलोमीटर क्रमांक 907/3 तक अपलाइन तरफ हुए रेल भूमि में अतिक्रमण को को हटाया गया है।

*अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमी को अतिक्रमण मुक्त कराने में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक प्रकाश पाठक, प्रधान आरक्षक चंद्रिका, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक सलमान एवं रेल्वे विभाग से कार्य निरीक्षक नरसिंहपुर पंकज कुमार, आरपीएफ से उपनिरीक्षक बीपी मेहरा एवं आरक्षक हीरालाल, आरक्षक मनोज त्रिपाठी, आरक्षक फिरोज खान की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts