38.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना गोसलपुर अंतर्गत तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान 10 लाख रूपयों से भरे बैग की चोरी का खुलासा राजगढ के गुलखेड़ी सांसी गिरोह की 2 युवतियों ने चुराया था बैग,चुराये हुये नगद 10 लाख रुपये जप्त*

थाना गोसलपुर अंतर्गत तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान 10 लाख रूपयों से भरे बैग की चोरी का खुलासा

राजगढ के गुलखेड़ी सांसी गिरोह की 2 युवतियों ने चुराया था बैग,चुराये हुये नगद 10 लाख रुपये जप्त

घटना का विवरण:– थाना गोसलपुर मे दिनांक 26-11-23 की रात लगभग 2-15 बजे हेमंत कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी अमरकटंक रोड आजाद चौेक के पास धनपुरी जिला शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है उसकी बहन का विवाह अनुपम सोनी निवासी गोसलपुर से तय है । दिनंाक 25-11-23 को तिलकोत्सव कार्यक्रम में हमलोग मैरिज गार्डन गोसलपुर में परिवार सहित आये थे शादी में खर्च के लिये एक नीले रंग के पिट्ठू बैग में 10 लाख रूपये रखा हुआ था, कार्यक्रम के बाद रात लगभग 10-25 बजे मंच पर ही पैसों से भरा बैग रखकर फोटो खिचवाने के लिये मंच के सामने परिवार के लोगों के साथ खड़ा हो गया उसी समय पीछे से कोई अज्ञात उसका पैसों से भरा बैग चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 527/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गये रूपयों की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुर्यकांत शर्मा, तथा एस.डी.ओ.पी सिहोरा सुश्री पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा तिलकोत्सव कार्यक्रम में उपयोग किये गये कैमरे एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही के फुटेज में दो लडकियॉ जिसमें एक लडकी जो पैसे से भरा बैग ले जाती हुई एवं एक सफेद रंग की शिफ्ट जैसी कार में बैठती हुई दिखी। तत्काल शहर एवं देहात के थानों में नाकेबंदी लगायी गयी इसके साथ ही सरहदी जिलों को भी घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये युवतियों के मिले फुटेज शेयर किये गये।

तलाश पतासाजी करने पर जिला राजगढ के सासी गिरोह के लोगों द्वारा इस प्रकार से शादी पार्टी में चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना पता चला ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल, थाना गोसलपुर से उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, एवं जिला नरसिंहपुर के सहायक उप निरीक्षक सतोंष राजपूत व क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर जिला राजगढ रवाना की गयी ।

टीम के द्वारा जिला राजगढ थाना बोड़ा पहुंचकर थाना प्रभारी श्री रामकुमार भगत से मिलकर मुखबिर लगाये गये । पतासाजी पर पैसों से भरा बैग ले जाने वाली लड़की की पहचान स्वाती भानेरिया पिता सुधीर भानेरिया निवासी गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ के रुप में हुई मुखबिर द्वारा बताया गया कि उक्त ल़डकी नरसिंहगढ डेरा में रह रही है सूचना मिलने पर घेराबंदी की गयी तो स्वाति भानेरिया पुलिस पार्टी को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर हाथ में लिये थैले को डेरा के पास फेक कर भाग गई। फेके गये थेले को चैक किया गया तो थैले के अंदर 10 लाख रुपये नगद रखे मिले जिसे जप्त करते हुये फरार आरोपिया स्वाती भानेरिया की सरगर्मी से तलाश जारी है, स्वाती के पकडे जाने पर एक अन्य युवती एवं उसके साथ और कौन थे का खुलासा हो सकेगा।

उल्लेखनीय भूमिका:-आरोपिया की पतासाजी कर चिन्हित करते हुये चुराये हुये नगदी रूपये जप्त करने में थाना गोसलपुर सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, आरक्षक सतेन्द्र बिसेन, लक्ष्मी, थाना गोहलपुर के आरक्षक अलोक, गोपाल, थाना खितौला के प्रधान आरक्षक. छोटेलाल, आरक्षक राजेश, जिला नरसिंहपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटेल, आरक्षक रुपेन्द्र चौबे, अनुराग तथा क्राईम ब्रांच जबलपुर के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, आरक्षक मुकुल, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल एवं आर अभिदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts