29.1 C
Bhopal
May 17, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना सुआतला क्षेत्र अंतर्गत दो आरापियों से दो भरमार वंदूक, एक माउजर पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस एवं एक तलवार जप्त थाना कोतवाली अंतर्गत एक आरोपी से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले मे गुण्डे, वदमाशों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता, थाना सुआतला क्षेत्र अंतर्गत दो आरापियों से दो भरमार वंदूक, एक माउजर पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस एवं एक तलवार जप्त थाना कोतवाली अंतर्गत एक आरोपी से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त।


उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं वदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
थाना सुआतला पुलिस की बड़ी सफलता अवैध फायर आर्म्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक माउजर पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस, 02 भरमार बंदूक एवं एक तलवार जप्त :- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले में गुण्डा एवं वदमाशों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना सुआतला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अजय पिता राजकुमार राजपूत, उम्र 35 साल, निवासी गड़रियाखेड़ा थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से एक माऊजर पिस्टल एवं 05 कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी इसी प्रकार अन्य आरोपी राजेन्द्र पिता चिरौंजीलाल लोधी उम्र 27 साल निवासी रोहणी, थाना सुआतला, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 02 भरमार बंदूक एवं एक तलवार लिये मिला संदेही से बरामद उक्त 02 भरमार बंदूक एवं तलवार के संबंध में लायसेंस पूछने पर बरामद शस्त्र के संबंध में कोई बैध लायसेंस नही होना बताया गया।
आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार जप्त कर पंजीवद्ध किया गया है अपराध :- गिरफ्तार किए गए आरोपी अजय पिता राजकुमार राजपूत उम्र 35 साल निवासी गड़रियाखेड़ा थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर से एक माउजर देशी कट्टा एवं 05 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये एवं आरोपी राजेन्द्र पिता चिरौंजीलाल लोधी उम्र 27 साल निवासी रोहणी थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर से 02 भरमार बंदूक एवं तलवार जप्त किये गये उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सुआतला में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 364/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 365/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के कायम किये गये है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना सुआतला अंतर्गत अवैध अग्नेय शस्त्र के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुआतला निरीक्षक हिमलेन्द्र सिंह पटैल, उप निरीक्षक सियाराम परिहार, उनि. अमित कुमार गोंटिया, उनि. कोमल सिंह युवने, सउनि. नरेश आरसे, सउनि. (चालक) श्रीराम रैकवार, आरक्षक शोभित शरण मिश्रा, आरक्षक कपिल राजपूत की मुख्य भूमिका रही है।
अवैध देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी थाना कोतवाली पुलिस पुलिस की गिरफ्त में :– गुण्डा, वदमाशों कह धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 27.08,2023 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि गणेश मंदिर के आगे आम रोड पर एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लहराते हुये घूम रहा है जिसे गिरफ्त में लेने हेतु पहुची पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने जिसे आने-जाने वाले राहगीरों व हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरालाल उर्फ गोलू पाली पिता भगवान दास पाली उम्र 32 साल निवासी पाठक वार्ड नरसिहंपुर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 631/2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर कार्यवाही की गयी है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी चौकी सिंहपुर अंतर्गत गोलीकांड में भी आरोपी है।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी, नरसिंहपुर, मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, सायबर सेल से म.आर. कुमुद पाठक, की सराहनीय भूमिका रही है।
विगत एक सप्ताह में 23 आरोपियों से जप्त किए गए धारदार अवैध हथियार :– गुण्डा, वदमाशों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में कार्यवाही करते हुए :-
थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा 04 आरोपियों से 04 धारदार हथियार।
थाना करेली पुलिस द्वारा 03 आरोपियों से 03 धारदार हथियार।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 आरोपियों से 02 धारदार हथियार।
थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 02 आरोपियों से 02 धारदार हथियार।
थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा 05 आरोपियों से 05 धारदार हथियार।
थाना चीचली पुलिस द्वारा 01 आरोपियों से 01 धारदार हथियार।
थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा 02 आरोपियों से 02 धारदार हथियार।
थाना पलोहा पुलिस द्वारा 01 आरोपियों से 01 धारदार हथियार।
थाना सांईखेडा पुलिस द्वारा 01 आरोपियों से 01 धारदार हथियार।
थाना सुआतला पुलिस द्वारा 02 आरोपियों से 02 धारदार हथियार ।
इस प्रकार जिले के विभिन्न थानों द्वारा गुण्डों एवं वदमाशों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों से 23 धारदार हथियार जप्त कर कार्यवाही की गयी है।

Aditi News

Related posts