30.1 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले की गौ संवर्धन बोर्ड समिति के उपाध्यक्ष दीपक दीक्षित की किसानों से अपील जिले की गौशालाओ हेतु भूसा प्रदान करें कृषक वंधु

जिले की गौशालाओ हेतु भूसा प्रदान करें कृषक वंधु – दीपक दीक्षित

मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा गठित जिला समिति के उपाध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित ने नरसिंहपुर जिले के समस्त किसानों से निवेदन किया है की गौ माता हम सबकी पूज्नीय है इस समय समस्त किसान बंधु अपनी फसल द्वारा तैयार गौ माता के आहार भूसे को गौशालाओं में प्रदान कर सकते हैं ।।हमारे समाज के अनेक बंधु अनेक वर्षों से भूसा दान करते आ रहे हैं उनसे निवेदन है की इस पुनीत कार्य को अनवरत जारी रखें।। जिला संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित ने बताया की हमारे मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर जो कि जिला गौ संवर्धन समिति के अध्यक्ष होते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा पत्र प्रेषित किया है ।एवं आग्रह किया है कि अपने अपने जिले के गोवंश एवं अन्य पशुओं के आहार की चिंता करना आवश्यक है ।जिलों की समस्त शासकीय एवं अशासकीय संचालित गौशालाओं में संरक्षित गोवंश हेतु आहार भूसे की सर्वप्रथम चिंता किया जाना चाहिए ।।गौशालाओं में भूसा क्रय करने हेतु बोर्ड द्वारा राशि जारी कर दी गई है अतः भूसे को प्राथमिकता से गौशाला समिति संकलित करें।।
अन्य जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर श्री अखिलेश्वरानंद जी ने कहा की अन्य प्रदेशों में अनेक फैक्ट्री मालिकों द्वारा इधन हेतु मध्य प्रदेश से भूसा क्रय किया जा रहा है।। मध्य प्रदेश गो संवर्धन बोर्ड ने भी पत्र के माध्यम से प्रदेश की सभी जिला समिति के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय को सूचित किया है कि सर्वप्रथम भूसे की जिला बंदी कर भूसा अपने अपने जिले की गौशालाओं में प्रदान किया जाना चाहिए ‌उद्योग ईंधन हेतु गौशालाओं से गो काष्ठ एवं कंडे का क्रय किया जाना चाहिए।।
नरसिंहपुर जिले की संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष दीपक दीक्षित ने जिले के समस्त कृषकों से निवेदन किया है कि गौ माता हमारी आराध्य है भूसा विक्रय एवं भूसा दान हेतु अपने जिले की गौशाला में सहयोग प्रदान करें।।

 

Aditi News

Related posts