35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

निःशुल्क , नि:स्वार्थ ,स्वाथ्य शिविर सेवा के 12 वर्ष पूर्ण पीड़ित मानव सेवा ही जीवन का मुख्य धर्म- मुकेश बसेड़िया

निःशुल्क , नि:स्वार्थ ,स्वाथ्य शिविर सेवा के 12 वर्ष पूर्ण पीड़ित मानव सेवा ही जीवन का मुख्य धर्म- मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा । नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा 13 सितंबर 2012 में अपनी मां विजयासन इंस्टीट्यूट की टीम के साथ मरीजो की सेवा का संकल्प लिया था जिसके तहत वे शहर , जिला व आसपास ग्रामो में होने वाले निःशुल्क स्वाथ्य शिविरों में पहुँचकर मरीजो के बैठने ,जल सेवा से लेकर जांच, आदि सेवाएं प्रदान करते है । इस सेवा के सफर को आज सितंबर 2023 में सतत सफलतम 12 पूर्ण हो चुके है।सेवा के 12 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने कन्या पूजन व वृद्ध सेवा कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि शहर में आयोजित प्रायः प्रत्येक स्वाथ्य शिविरों में उन्होंने वर्ग, धर्म , जाति , राजनीतिक पार्टियाँ से परे होकर अपनी प्रशिक्षित माँ विजयासन टीम की बेटियां के साथ मिलकर प्रत्येक शिविर में सतत मरीजो की सेवा व शारिरिक जांच कर प्रत्येक शिविर को सफल व सार्थक बनाने में कोई कसर नही छोड़ी । उनके द्वारा आज इस सेवा कार्य को एक मानवीय कल्प अर्थात 12 वर्ष व्यतीत हो गए। उन्होंने

इस लगातार सेवा का श्रेय बसेड़िया माँ विजयासन की कृपा ,श्री दादाजी धूनी वालो का संरक्षण व बेटियों की अतिशय मेहनत को दिया है। उनका कहना है कि बिना भगवान की कृपा से किसी असहाय की सेवा मिल ही नही सकती

हम सब सेवा के निमित्त व माध्यम मात्र है । उल्लेखनीय है कि माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के द्वारा विगत 12 वर्षो से गाडरवारा शहर व जिला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविरो में अपनी सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान करते आ रहे है उनमें प्रमुखत: मिनेद्र डागा द्वारा आयोजित शिविर,रोटरी क्लब गाडरवारा,हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा ,अल्फलाह फाउंडेशन ,भारतीय जनतापार्टी युवा मोर्चा गाडरवारा,स्वर्णकार समाज द्वारा, यागेश तिवारी दंत स्वाथ्य शिविर,साईं श्रद्धा समिति ,7 स्टार अस्पताल नागपुर,प्लेटिना हार्ट केयर नागपुर, स्व• श्री भागचन्द्र पहलवान स्मृति नेत्र शिविर,संकल्प रक्त दान व स्वास्थ्य शिविर,सुकर्मा फाउंडेशन जिला अस्पताल नरसिंहपुर,पतंजलि योग शिविर,अस्पताल द्वारा आयोजित नेत्र शिविर, नर्मदा सेवा परिवार साईंखेडा, स्व.द्वारका प्रसाद बसेड़िया पुण्य स्मृति में ग्राम पुरैना में आयोजित शिविर ,बीज निगम प्रांगण में सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों का स्वाथ्य शिविर,साँई श्रद्धा सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर,भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मल्टी स्पेशलिटी स्वाथ्य शिविर,एम्स भोपाल द्वारा आयोजित शिविर,नोवासिस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल,देवजी नेत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न नेत्र शिविर, स्व. श्री हेमराज ममार की स्मृति में आयोजित शिविर कोडिया,आमपुरा आंगनवाड़ी केंद्र आदि में विभिन्न्न शिविरों में मरीजो की सेवा की तथा साथ ही कोरोना महामारी काल मे वैक्सिनेशन केंद्रों व महाअभियान में शहर के अलावा ग्रामों में घर घर जाकर सतत तीन माह तक प्रशासन के साथ वैक्सिनेशन किया। जमाड़ा ,आमगांव के रात्रिकालीन वैक्सिनेशन व ऑटो में विभिन्न स्थानों पर चलित वैक्सिनेशन ,व फेरी वालो का वैक्सिनेशन करने से कोरोना काल मे बसेड़िया की टीम में लंबे समय तक जनमानस चर्चा व सराहना का विषय रही।

उपरोक्त शिविरों में विगत एक दशक से ऊपर बिना किसी स्वार्थ के सेवा में संलग्न बेटियो व स्टाफ़ के सेवा भावी कार्य से इंस्टीट्यूट सेवा के उत्कृष्ट मुकाम पर है।

Aditi News

Related posts