नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के पूर्व के सट्टा, जुआ, अवैध शराब मादक पदार्थ के आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा तीन सटोरियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, आदतन अपराधियों को थाना बुलाकर भविष्य में अपराध न करने दिलाई गयी शपथ
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, अवैध कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार“ चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, सट्टा/जुआ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
▶️ *आदतन अपराधियों को थाना बुलाकर दिलाई गयी शपथ :-* जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों के ऐसे आदतन अपराधी जो कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब, आवैध मादक पदार्थ के प्रकरणों में अपराधी रह चुके है उन्हे थाना बुलाया जाकर समझाईस देते हुये चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में उनके द्वारा अपराध में लिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इसी क्रम में थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र के आदतन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई गयी।
▶️ *थाना तेन्दूखेडा पुलिस की गिरफ्त में सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपी :-* जिले के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस टीम द्वारा सट्टे के कारोबार में लिप्त केदार घोषी निवासी तेन्दूखेडा, सुखराम अहिरवार निवासी जिला रायसेन एवं भोजराज अहिरवार निवासी मेहगुवां के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सट्टा/जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।
▶️ *कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तेन्दूखेडा, मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दुखेडा जितेन्द्र गढवाल, उनि गौरव नेमा, सउनि बृजभान शाह नर्रे, सउनि अवधेश बघेल, प्रआर मनोहर सिंह बुन्देला की मुख्य भूमिका रही है।