36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,फांसी के फंदे पर झूलते व्यक्ति की जान बचाने वाले आरक्षक एवं एफआरवी चालक को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत

नरसिंहपुर।थाना सांईखेडा अंतर्गत फांसी के फंदे पर झूलते व्यक्ति की जान बचाने वाले आरक्षक देवांश उरमलिया एवं एफआरवी चालक टीकाराम जाटव को पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत। दिनांक 06 मार्च 2022 को रात्रि करीब 9:00 बजे डॉयल-100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि संतोष अहिरवार निवासी धनोरा थाना साईंखेड़ा पारिवारिक विवाद के चलते फासी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है, एफआरबी 11 थाना साईखेड़ा में तैनात रहते हुए आरक्षक देवांश उरमलिया एवं चालक टीकाराम जाटव द्वारा त्वरित मौके पर पहुचकर संतोष अहिरवार जो कि फांसी के फंदे से झूलता दिखा आपके द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए संतोष अहिरबार को फंदे से निकालकर तुरंत उसके हार्ट को पंप कर प्राथमिक उपचार दिया और उसके बाद उसे तुरंत शासकीय अस्पताल पहुचाया गया जिससे उसकी जान बचायी जा सकी।

‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा कर्मचारियों को किया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान:-
संतोष अहिरवार निवासी धनोरा थाना साईंखेड़ा पारिवारिक विवाद के चलते फासी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास पर एफआरबी 11 थाना साईखेड़ा में तैनात आरक्षक देवांश उरमलिया एवं चालक टीकाराम जाटव द्वारा सूझबूझ का परिचय देते किये गये सरहनीय कार्य के फलस्वरूप उक्त दोनों कर्मचारियों को आज दिनांक 09.03.2022 को ‘‘कर्मठ पुलिस कार्यक्रम’’ के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवं दोनों कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गयी।

Aditi News

Related posts