24.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

भविष्य से भेंट के लिए पहुँचे समाजसेवी व वरिष्ठ जन

भविष्य से भेंट के लिए पहुँचे समाजसेवी व वरिष्ठ जन

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 जुलाई को घण्टी बजाकर स्कूल चलें अभियान का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में 19 जुलाई को सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रहे सुधि नागरिक जनों ने अपनी सहभागिता की। विदयालय के पूर्व विद्यार्थी और समाजसेवा के सशक्त हस्ताक्षर मुकेश बसेडिया जी द्वारा छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान कर संस्था की दस प्रतिभावान बेटियों का सम्मान किया गया। श्री बसेडिया द्वारा संस्था प्राचार्य को भारत के मानचित्र के साथ राष्ट्र ध्वज का प्रतीक भेंट किया। सभी उपस्थित शिक्षकों को रुद्राक्ष भेंट करते हुए भानुप्रताप राजपूत को ध्वज बैज तथा मनीष शंकर तिवारी को पेन डायरी का उपहार दिया।

उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक मुनीम सिंह राजपूत ने विद्यालय को बड़े आकार की दीवाल घड़ी भेंट की जबकि रावेंद्र बसेडिया शिक्षक एवं समाजसेवी द्वारा विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित करते हुए विद्यालय को इच्छा अनुसार उपहार देने की बात कही।

इस अवसर पर वरिष्ठ मीडिया कर्मी विनोद चौकसे ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में सरदार सिंह राजपूत, मनोहर पटेल रत्ना राजपूत, पूनम बसेडिया, लालसिंह, आदित्य द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts