27.3 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा शासकीय महाविद्यालय में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की पृष्ठभूमि में मानसिक कुप्रवृत्तियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

साईंखेड़ा,शासकीय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणा क्रमांक C538 के परिपेक्ष में “महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की पृष्ठभूमि में मानसिक कुप्रवृत्तियां”विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नेमा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक ,पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल रहे। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किस प्रकार से मानसिक कुप्रवृतियां महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के लिए जिम्मेदार होती हैं एवं महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए किस प्रकार के कदम उठाए जाने चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री मेघा मालवीय सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र )द्वारा बताया गया कि किस प्रकार महिला जन्म से पूर्व से लेकर मृत्यु तक विभिन्न चरणों में अपने जीवन में अपराधों से पीड़ित रहती है एवं उनकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए उस पर आपके द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अगली वक्ता डॉ उमा अरमो सहायक प्राध्यापक (इतिहास) द्वारा बताया गया कि किस प्रकार महिलाएं प्राचीन काल से ही मानसिक कुप्रवृत्तियों को झेल रही हैं। आपके द्वारा प्राचीन कालीन विभिन्न प्रथाओं के विषय में जानकारी दी गई एवं वर्तमान समय में महिलाओं के जागरूक होने पर जोर दिया। डॉ शिल्पा शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपराध मुक्त जीवन प्राप्त करने के लिए मानसिक कुप्रवृत्तियां के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संगीता यादव, अभिषेक एड़ें, डॉ शिल्पा शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक श्री अभिषेक एडे द्वारा कार्यक्रम का सभी का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन के के डेहरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनमोहन मालवीय, डॉ हर्षित दिवेदी ,डॉ अनीता वर्मा, डॉ संदीप दीक्षित, चंद्र प्रकाश राठोर, सुरेंद्र सिंह मिर्धा, राहुल साहू समिति सदस्यों का एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यशाला में सहभागिता की एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं।

Aditi News

Related posts