32.1 C
Bhopal
May 17, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

पचमढ़ी ‌ऊं के उच्चारण के साथ विश्व योग दिवस का शुभारंभ हुआ जोकि मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में किया गया

रिपोर्टर -अनुराग साहू ,पचमढ़ी

पचमढ़ी ।आयुष विभाग द्वारा 21 जून विश्व योग दिवस ( वा्सुदेव कुटुंबकम) के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सीईओ रावत सर जी के ‌ऊं के उच्चारण के साथ विश्व योग दिवस का शुभारंभ हुआ जोकि मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में किया गया जहां पर जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें साडा पचमढ़ी ने योग स्थल में व्यवस्था संभाली साथ ही शिक्षा एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी एवं कर्मचारी ने भी भरपूर सहयोग दिया डॉक्टर प्रदीप कटियार जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम स्थल धूपगढ़ में गरिमामय उपस्थिति एसडीएम पिपरिया संतोष त्रिपाठी जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश दहेलवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिपरिया नायक जी,साडा अध्यक्ष कमल धूत जी, शिक्षा विभाग के प्राचार्य महोदय, टाइगर रिजर्व से SDO विद्या भूषण जी,आयुष नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय ऊईके योग शिक्षक संतोष यादव योगा मास्टर ट्रेनर अरविंद पटैल ,गोविंद वानखेडे श्रीमती कल्पना नागवंशी उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर सूर्यनमस्कार पॉइंट पचमढ़ी मैं डॉक्टर भावना साहू योगा मास्टर ट्रेनर भानु प्रताप सिंह, योग सहायक जोगेंद्र पटैल श्रीमती सुप्रभा राजपूत हॉट एवं वैलनेस सेंटर से बृजेश तिवारी योगाभ्यास एवं योग साधना कराई ।

Aditi News

Related posts