37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें
जनसुनवाई में आये 70 आवेदन
नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 14 फरवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन लिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 70 आवेदन आये। अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने भी लोगों के आवेदन लिये और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

नरसिंहपुर तहसील में 10 अवैध कॉलोनियों में प्लाट विक्रय पर प्रतिबंध
अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. तहसील नरसिंहपुर में 10 अवैध कॉलोनियों में प्लाट विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का आदेश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने लगाया है। यह प्रतिबंध कॉलोनियों का विकास नियम 2014 और मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61 (घ) उप धारा (2) का उल्लंघन पाये जाने पर लगाया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर अवैध कॉलोनी के कॉलोनाईजरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर प्लाट विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये गये हैं।
इस सिलसिले में नरसिंहपुर तहसील की जिन अवैध कॉलोनियों में प्लाट विक्रय पर प्रतिबंध के लिए आदेश जारी किया गया है, उनमें कॉलोनाईजर मंजू पति राजेश सिंह की मौजा रौंसरा, कमलेश यादव आ. रूपचंद के मौजा रौंसरा, अंजना सिंह आ. सुकांत मौजा बांसकुवारी, जितेन्द्र यादव आ. मुन्नालाल मौजा रौंसरा, गंगाबाई पत्नी मुन्नालाल मौजा रौंसरा, मनमोहन यादव आ. ओंकार मौजा रौंसरा, लाल साहब आ. दुल्लम सिंह मौजा डेडवारा, मोती वासवानी आ. छागामल वासवानी मौजा रौंसरा, धमेन्द्र यादव आ. मुन्नालाल मौजा रौंसरा और आशीष नेमा आ. मुन्नालाल नेमा मौजा रौंसरा की कॉलोनी के नाम शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव की विकास यात्राओं के दौरान 13 फरवरी को 3 करोड़ 19 लाख रुपये के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव की विकास यात्राओं में पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र नागेश और अन्य जनप्रतिनिधियों ने 3 करोड़ 19 लाख रुपये लागत के कुल 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 87 लाख रुपये लागत के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 2 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के 11 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 161 आवेदन स्वीकृत किये गये।

      विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 13 फरवरी को रूट क्रमांक 9 करकबेल में यात्रा ग्राम पंचायत कंधरापुर से शुरू होकर ग्राम पंचायत करकबेल में सम्पन्न हुई। इस क्लस्टर में विकास यात्रा ग्राम पंचायत कंधरापुर, बम्हनी, सिमरीबड़ी, अकोला एवं करकबेल के ग्रामों पहुंची।

विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर की विकास यात्राओं के दौरान 13 फरवरी को 74 लाख रुपये के 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर की विकास यात्राओं में विधायक श्री जालम सिंह पटैल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने 74 लाख रुपये लागत के कुल 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 19 लाख रुपये लागत के 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 55 लाख रुपये लागत के 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 273 आवेदन स्वीकृत किये गये।

      विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत 13 फरवरी को रूट क्रमांक 9 समनापुर क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत समनापुर से शुरू होकर ग्राम पंचायत कुम्हरोड़ा में सम्पन्न हुई। इस क्लस्टर में विकास यात्रा ग्राम पंचायत समनापुर, चिनकी, केरपानी, सरसला, रम्पुरा एवं कुम्हरोड़ा के ग्रामों में पहुंची।

विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा की विकास यात्राओं के दौरान 13 फरवरी को 3 करोड़ रुपये के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा की विकास यात्राओं में पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री विश्वनाथ सिंह पटैल- मुलायम भैया, डॉ. हरगोविंद पटैल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने 3 करोड़ रुपये लागत के कुल 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 93 लाख रुपये लागत के 8 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 2 करोड़ 7 लाख रुपये लागत के 16 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 118 आवेदन स्वीकृत किये गये।

      विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 13 फरवरी को रूट क्रमांक 9 नरवारा क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत नरवारा से शुरू होकर ग्राम पंचायत धौखेड़ा में सम्पन्न हुई। इस क्लस्टर में विकास यात्रा ग्राम पंचायत नरवारा, बिचुआ, पलोहाबड़ा, अट्ठाइसा, चामचौन एवं धौखेड़ा के ग्रामों में पहुंची।

विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की विकास यात्राओं के दौरान 13 फरवरी को 3 करोड़ 23 लाख रुपये के 43 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की विकास यात्राओं में पूर्व विधायक श्री गोविंद सिंह पटैल, जनप्रतिनिधियों ने 3 करोड़ 23 लाख रुपये लागत के कुल 43 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 41 लाख रुपये लागत के 20 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 82 लाख रुपये लागत के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 154 आवेदन स्वीकृत किये गये।

      विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत 13 फरवरी को रूट क्रमांक 9 पचामा क्लस्टर में ग्राम पंचायत पनागर से शुरू होकर ग्राम पंचायत अमाड़ा में सम्पन्न हुई। इस क्लस्टर में विकास यात्रा ग्राम पंचायत पनागर, सहावन, अर्जुनगांव, छैनाकछार ए, मारेगांव एवं अमाड़ा के ग्रामों में पहुंची।

विकास यात्राओं के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक संबल योजना के 1607 हितग्राही लाभांवित

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत कुल 1607 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 568, नरसिंहपुर के 298, तेंदूखेड़ा के 369 एवं गाडरवारा के 372 हितग्राही शामिल हैं।

 

विकास यात्राओं के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक पेंशन योजनाओं के 929 हितग्राही लाभांवित

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक सामाजिक सुरक्षा के लिए संचालित शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कुल 929 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 180, नरसिंहपुर के 252, तेंदूखेड़ा के 251 एवं गाडरवारा के 246 हितग्राही शामिल हैं।

विकास यात्राओं के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक 1714 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत कुल 1714 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित कर लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 805, नरसिंहपुर के 297, तेंदूखेड़ा के 258 एवं गाडरवारा के 354 हितग्राही शामिल हैं।

विकास यात्राओं के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक आयुष्मान योजना के 5256 हितग्राही लाभांवित

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत कुल 5256 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 3570, नरसिंहपुर के 302, तेंदूखेड़ा के 814 एवं गाडरवारा के 570 हितग्राही शामिल हैं।

विकास यात्राओं के दौरान जिले में 5 से 13 फरवरी तक पीएम आवास योजना के 458 हितग्राहियों का गृह प्रवेश

नरसिंहपुर, 14 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में विकास यात्राओं के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 13 फरवरी तक प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण/ शहरी के अंतर्गत कुल 458 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराकर लाभांवित किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के 65, नरसिंहपुर के 79, तेंदूखेड़ा के 131 एवं गाडरवारा के 183 हितग्राही शामिल हैं।

 

Aditi News

Related posts