28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में नवप्रकाश गु्रप के सहयोग से ‘‘ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस्’’ नशा मुक्ति अभियान शिविर का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में नवप्रकाश गु्रप के सहयोग से ‘‘ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस्’’ नशा मुक्ति अभियान शिविर का किया गया आयोजन

पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को शराब के दुष्परिणाम एवं शराब छोडने का जो तरीका है के सम्बंध में किया गया जागरूक

आज दिनॉक 30.12.2023 को पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की उपस्थिति में पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में A.A. नवप्रकाश गु्रप के सहयोग से ‘‘ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस्’’ नशा मुक्ति अभियान शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया।

 

A.A. नवप्रकाश गु्रप के द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस् (अनाम मद्यपी) शराब से मुक्त होकर जीवन में संतुलन, संयम लाने एवं मद्यपान बंद करने के संबंध जानकारी दी गयी।

’ A.A. नवप्रकाश गु्रप के द्वारा मद्यपान से मुक्ति, गु्रप की बैठको के अनुभव, शक्ति और आशा प्रदान करने एवं मद्यपान की लत से मुक्ति पाने के संबंध में बताते हुये मद्यपान की लत से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है के सम्बंध में बताया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियेां एवं उनके परिवार के सदस्यों को ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस् के सम्बंध में तथा शराब छोड़ने का जो तरीका है के सम्बंध में जागरूक करना है।*

 

‘‘ऐल्कोहोलिक्स एनॉनिमस्’’ नशा मुक्ति अभियान शिविर में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री कमल मोर्य, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य, सूबेदार ललित धुर्वे, सूबेदार ममता तिवारी, सूबेदार प्रतिभा ठाकुर, सूबेदार रूमा तेकाम तथा 100 अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts