37.1 C
Bhopal
May 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन एवं उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन

दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन एवं उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन

नरसिंहपुर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा एक से 8 वीं तक में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन एवं उपकरण वितरण के लिए सभी 6 विकासखंडों में चिन्हांकन विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। ये शिविर सभी 6 उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे।

ये शिविर 25 जुलाई को चांवरपाठा में, 27 जुलाई को चीचली में, 28 जुलाई को गोटेगांव में, 31 जुलाई को करेली में, एक अगस्त को नरसिंहपुर एवं 2 अगस्त को सांईखेड़ा में आयोजित किये जायेंगे। शिविर में दिव्यांगों के चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड तैयार किये जायेंगे तथा उपकरण के लिए चिन्हांकन किया जावेगा।

 

इस संबंध में कलेक्टर ने जिले की समस्त शासकीय/ अनुदान प्राप्त शालाओं के प्रधान पाठकों को शाला में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को मूल्यांकन शिविर में उपस्थित कराने के लिए कहा है, जिससे कोई भी दिव्यांग छात्र इस सुविधा से वंचित न रहे। यह जानकारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर ने दी है।

Aditi News

Related posts