36.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
धर्म

25 में स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरि का खामघाट आगमन माँ नर्मदा की पग-पग यात्रा, महाभारत पर दुर्लभ सत्संग का होगा आयोजन

भागीरथ तिवारी करेली

25 में स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरि का खामघाट आगमन
माँ नर्मदा की पग-पग यात्रा, महाभारत पर दुर्लभ सत्संग का होगा आयोजन

करेली। पतित पावनी मां नर्मदा की पग-पग परिक्रमा के साथ ही हर पड़ाव पर महाभारत पर दुर्लभ सत्संग का अवसर नर्मदा तट के वाशिंदों को मिलने जा रहा है। श्रीमद्भगवद्गीता के परम अध्येता संतश्री स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरि महाराज ऋषिकेश, श्रीहरि आश्रम चिनकी उमरिया ग्वारी घाट, नरसिंहपुर दक्षिण तट से मां नर्मदा की भारत सावित्री नर्मदा परिक्रमा, परिक्रमा एकादशी २५ अक्टूबर २०२३ से भक्त मंडली सहित प्रारंभ कर रहे हैं। यात्रा क्रम में दिन में पद यात्रा तथा नित्य सायं काल महाभारत पर दुर्लभ सत्संग का आयोजन होगा। पूज्य स्वामी जी मां नर्मदा के दक्षिण तट पर खामघाट स्थित पं मधुसूदन पालीवाल के देवश्री आश्रम में संझा 6 बजे शाम को पैदल मार्ग से श्री नर्मदा जी के किनारे किनारे पदार्पण हो रहा है आगमन पश्चात २५ अक्टूबर को ही शाम ०७ बजे से रात्रि ०९ बजे तक दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम के अंतर्गत संतश्री स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरि महाराज के महाभारत पर प्रवचन होगा। भक्तजनों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि यथा समय खामघाट पहुॅंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें। अद्भुत भारत सावित्री नर्मदा परिक्रमा- हजारों युगों से हजारों ऋषि मुनि,संत महात्मा और हजारों ग्रहस्थ लोग भी, सकाम निष्काम भाव से नर्मदा परिक्रमा करके अपना अपना और समाज का कल्याण करते हैं, और करते रहेंगे मां नर्मदा नदी नहीं साक्षात परब्रह्म परमात्मा का, भगवती जगदम्बा का स्वरुप हैं। मां नर्मदा की उपासना करके आत्म कल्याण का सौभाग्य सभी वैदिक सनातन धर्मियों को मिलता है।

Aditi News

Related posts