35.1 C
Bhopal
May 17, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई के स्कूल में बालमेला आयोजित 

सांगई के स्कूल में बालमेला आयोजित

गाडरवारा। बीते शनिवार को क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला की बालसभा कार्यक्रम के तहत बालमेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ साईंखेड़ा बीएसी पवन राजौरिया द्वारा मातारानी की पूजा अर्चना एवं रिबिन काटकर किया गया। इस मौके पर पवन राजौरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनमें व्यावसायिक समझ विकसित करने के लिए बालमेला का आयोजन एक सराहनीय पहल है। बालमेले के आयोजन से बच्चों का मनोरंजन होने के साथ साथ उनमें गणितीय ज्ञान का भी विकास होता है। मेले में श्री राजौरिया ने बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों का भ्रमण करते हुए उनके द्वारा विक्रय की जाने वाली सामग्री की जानकारी ली एवं कुछ सामग्री भी खरीदी। बालमेले में बच्चों ने समोसा, भेलपुरी, आलूबंडा,फुल्की, मिठाई, मसेला, अमरूद, इमली, केंत, लेखन सामग्री, सिंघाड़े, पुंगा, चिप्स, पपीता, गुब्बारे सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें लगाई एवं जमकर बिक्री की। शाला के शिक्षको ने भी मेले में खरीददारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बालमेले के समापन कार्यक्रम में दुकान लगाने वाले उत्कृष्ट बच्चों को ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में बगदरा ग्राम के माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बालसभा का उपयोग बालमेले में कर बच्चों को व्यवसाय से जुड़े आयाम सिखाना भी एक बेहतर नवाचार है। कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक दशरथ जाटव ने बालमेले में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया । संपूर्ण बालमेला कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने करते हुए कहा कि हम लोगो द्वारा बच्चों को कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से ही बालमेला आयोजित किया गया है। बालमेले के आयोजन में प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, लता कहार, किरणलता ठाकुर, शिखा कहार, फूलवती केवट , नेतराम केवट सहित शाला के समस्त बच्चों का योगदान उल्लेखनीय रहा ।

Aditi News

Related posts