37.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा एवं चीचली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

गाडरवारा एवं चीचली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नरसिंहपुर।. विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के मद्देनज़र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना ने गाडरवारा एवं चीचली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं यहाँ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने मतदान केंद्रों में 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रपत्र फॉर्म 12 डी, घोषणा पत्र, पावती पत्रक भरे जाने के संबंध में बीएलओ से क्रमबद्ध जानकारी ली। बीएलओ द्वारा बताया गया कि उक्त आयु वर्ग के मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर मतदान के लिए सहमति दी गई है।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक नियुक्त करने के निर्देश मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए।मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ जैसे व्हील चेयर,रैंप,प्रसाधन कक्ष,पेयजल आदि के पुख़्ता इंतज़ाम करने के लिए सीएमओ एवं सीईओ को दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने विधानसभा में पिंक बूथ तैयार करने एवं मतदानकर्मियों के रुकने की समुचित व्यवस्था करने निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिए।त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कर राजस्व एवं पुलिस अधिकारी दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकालने एवं बॉण्ड ओवर की कार्रवाई एवं लाइसेंसधारी शस्त्रों को थाना स्तर में जमा करवाने के भी निर्देश दिए।

Aditi News

Related posts