25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ के तहत थाना सुआतला अंतर्गत अपृहत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से दस्तयाव करने में सफलता।

रिपोर्टर- संदीप राजपूत नरसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ के तहत थाना सुआतला अंतर्गत अपृहत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से दस्तयाव करने में सफलता।

नरसिंहपुर/उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त थानों में लंबित अपृहत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरण में पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जाकर जिला अंर्तगत लंबित प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

*थाना सुआतला क्षेत्र से अपृहत हुयी 16 वर्षीय बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से किया गया दस्तयाव :-* दिनांक 23.03.2023 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए कही चली गयी है। स्कूल, आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुआतला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 133/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपृहता की तलाश हेतु स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहता अमरावती, (महाराष्ट्र) में है। सूचना प्राप्त होते ही टीम को बालिका की दस्तयावी हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा अमरावती, (महाराष्ट्र) पहुचकर गहनता से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप अपृहता को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी।

*नाबालिग अपहृता को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरूष्कृत :-* थाना सुआतला अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग अपृहता की तलाश/दस्तयाव हेतु थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक ज्योति दिखित, उनि कोमल युवने, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पटैल, आरक्षक कपिल राजपूत, आरक्षक शोभित मिश्रा, आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरूष्कार से पुष्ष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts