29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर शालाओं में हुए विविध आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार शालाओं में शिक्षको द्वारा बच्चों की मातृ भाषा मे कहानियां सुनाई गई। इसके अलावा शालाओं में पोस्टर निर्माण, वाद विवाद, रांगोली,पेंटिंग, निबंध लेखन, लोक गीतों व लोक कहानियों का प्रस्तुतिकरण , नाटक, एकांकी आदि का भी आयोजन किया गया जिनमे छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल निमावर में प्राचार्य अरुण तिवारी के मार्गदर्शन व माध्यमिक शिक्षक पवन राजोरिया ने छात्र छात्राओं के साथ ढोलक बजाते हुए बुंदेली गीत गाते हुए मातृ भाषा का महत्व बताया। ख़िरकाटोला साईंखेड़ा के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक रामस्वरूप बसेडिया व सुषमा तिवारी ने भी बच्चों को कहानियां व गीत सुनाये। चिरहकला की माध्यमिक शाला में बच्चों ने कहानियां प्रस्तुत की । मिढवानी की माध्यमिक शाला में छात्र छात्राओं ने ढोलक बजाते हुए भजन गाये। ग्राम भोरगढ़ की प्राथमिक शाला में बच्चों ने चित्रकला के जरिये आकर्षक चित्र बनाये। ग्राम उसराय की शासकीय प्राथमिक शाला में भी बच्चों ने लोक भजन एवं कहानी प्रस्तुत की। चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकापार , दहलबाड़ा , पनारी सहित अनेक ग्रामो की शालाओं में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर आयोजन सम्पन्न हुए।

Aditi News

Related posts