32.1 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,सिविल कोर्ट गाडरवारा में ई – सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया

गाडरवारा।सिविल कोर्ट न्यायालय परिसर गाडरवारा में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय श्री एम ० के ० शर्मा जी के द्वारा न्यायालय परिसर गाडरवारा में आज दिनांक को ई – सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया गया । ई – सेवा केन्द्र के द्वारा अब प्रकरणों की स्थिति , सुनवाई अगली तिथि एवं अन्य वितरण के संबंध में पूछताछ , प्रमाणित प्रतियों एवं ऐसी अन्य फाईलिंग के लिये आनलाईन आवेदन को सुगम बनाना , साफ्टवेयर के माध्यम से याचिकाओं की ई – फाईलिंग को सुगम बनाना , ई – स्टाम्प पेपर / ई – भुगतान / ई – न्यायालय शुल्क की ऑनलाईन कय में सहायता एड्राइड एवं IOS आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ई – कोर्ट तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मोबाईल ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रचार एवं सहायता करना जेल में बंद संबंधियों से भेंट के लिए ई – मुलाकात अपॉइन्टमेंट बुक करने को सुगम बनाना , किसी विशेष न्यायालय के स्थान उसकी काज लिस्ट एवं मामले को सुनवाई के लिए लिया गया है या नहीं के संबंध में प्रश्नों का संचालन करना , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं उत्तम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ उठाने के लिये लोगों का मार्गदर्शन करना , विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय से सुनवाई की व्यवस्था एवं आयोजन करने की पद्धति की व्याख्या करना , ई – मेल व्हाटएप अथवा किसी अन्य उपलब्ध साधन के माध्यम से न्यायिक आदेशों / निर्णयों की सॉपटकापी प्रदान करना , ई – कोर्ट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य सभी प्रश्न एवं सहायता आदि का संचालन आसानी से किया जा सकेगा । उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ गाडरवारा के अध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा व समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , नरसिंहपुर से श्री संजय गुप्ता , एवं न्यायाधीशगण की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

Aditi News

Related posts