37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

76वां होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस आयोजित

होमगार्ड विभाग द्वारा 76वां होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर को होमगार्ड लाइन सोनाघाटी में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री केसी परते के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी ने की।

कार्यक्रम में परेड कमांडर श्रीमती सुनीता पंदरे द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। परेड के सहायक कमांडर एएसआई श्री बीरन सिंह थे। सलामी के पश्चात् परेड कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट दी गई एवं मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया। इसके पश्चात् परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड में होमगार्ड की दो टुकडिय़ों ने भाग लिया। प्रथम टुकड़ी का नेतृत्व हवलदार अनुदेशक श्री बलिराम सरियाम तथा दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व हवलदार स्टोरमेन श्री अवधेश शर्मा द्वारा किया गया। होमगार्ड के मधुर बैंड की धुन में परेड मार्च पास्ट किया गया। बैंड का नेतृत्व सैनिक श्री संतोष कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आजमी द्वारा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री भारत शासन द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उनके उद्बोधन में होमगार्ड द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कानून व्यवस्था बनाने, किसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में पूर्ण सक्षमता से कत्र्तव्यों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवियों को 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण किया गया एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।

CM Madhya Pradesh

Aditi News

Related posts