36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, लायसेंस के बिना पशु मांस एवं मछली का विक्रय नहीं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के लिए दल गठित

लायसेंस के बिना पशु मांस एवं मछली का विक्रय नहीं

उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के लिए दल गठित

नरसिंहपुर।खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए पशु मांस तथा मछली के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 268 एवं 269 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) के बिना पशु मांस तथा मछली के विक्रय नहीं किये जाने का प्रावधान है।

 

नगरीय निकायों के अनुमति पत्र प्राप्त किये बिना अथवा लायसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए खुले या निर्दिष्ट स्थानों के अतिरिक्त पशु मांस तथा मछली विक्रय किये जाने के संबंध में प्रावधानों के अंतर्गत नगरीय निकायों द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण नगरीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर अवैध/ नियम विरूद्ध पशु मांस तथा मछली का विक्रय किया जा रहा है, जिससे आवारा श्वानों के वृद्धि तथा गंदगी फैलने की स्थिति निर्मित हो रही है।

 

मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 268 एवं 269 के प्रावधानों के तहत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने समस्त नगरीय निकाय को बिना अनुमति के अथवा लायसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए खुले में पशु मांस तथा मछली विक्रय को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। ऐसे व्यक्ति जो अवैध अथवा नियम विरूद्ध बिना अनुमति पत्र के या लायसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए पशु मांस अथवा मछली का विक्रय कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए दलों का गठन किया गया है।

 

नगरीय क्षेत्र नरसिंहपुर के लिए प्रभारी तहसीलदार नरसिंहपुर श्री संजय कुमार मशराम, थाना प्रभारी नरसिंहपुर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नरसिंहपुर, नगरीय क्षेत्र करेली के लिए तहसीलदार करेली श्री निर्मल पटले, थाना प्रभारी करेली व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद करेली, नगरीय क्षेत्र गाडरवारा के लिए तहसीलदार गाडरवारा सुश्री प्रियंका नेताम, थाना प्रभारी गाडरवारा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गाडरवारा, नगरीय क्षेत्र गोटेगांव के लिए तहसीलदार गोटेगांव श्री रोहित सिंह, थाना प्रभारी गोटेगांव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गोटेगांव, नगरीय क्षेत्र तेंदूखेड़ा के लिए तहसीलदार श्रीमती पारूल चौधरी, थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद तेंदूखेड़ा, नगरीय क्षेत्र चीचली के लिए नायब तहसीलदार सुश्री अनु जैन, थाना प्रभारी चीचली व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चीचली, नगरीय क्षेत्र सांईखेड़ा के लिए तहसीलदार श्री आकाश डहारे, थाना प्रभारी सांईखेड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सांईखेड़ा और नगरीय क्षेत्र सालीचौका के लिए नायब तहसीलदार सुश्री अनु जैन, थाना प्रभारी सालीचौका व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सालीचौका को दल में शामिल किया गया है।

Aditi News

Related posts