36.8 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, एजुकेशन एक्सप्रेस के जरिए साइकिल द्वारा किया जा रहा जागरूक,नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल गांव गांव जाकर दे रहे प्रेरणा

एजुकेशन एक्सप्रेस के जरिए साइकिल द्वारा किया जा रहा जागरूक,नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल गांव गांव जाकर दे रहे प्रेरणा

गाडरवारा। 4 दिसम्बर को क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से बी.ई.ओ. साईंखेड़ा प्रतापनारायण एवं प्राचार्य बनवारी आनंद चौकसे द्वारा हरी-झंडी दिखाकर एजुकेशन -एक्सप्रेस प्रारंभ की गई थी। बनवारी विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक हल्केवीर पटेल एजुकेशन -एक्सप्रेस के संवाहक हैं। श्री पटैल लगातार 15 दिनों से प्रातः और शाम गाँव- गाँव साईकिल से भ्रमण कर बच्चों को नियमित शाला जाने, घर में लगन पूर्वक पढ़ाई करने और बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने पालकों व बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। शिक्षक की साईकिल के माध्यम से एजुकेशन -एक्स्प्रेस का अनोखा अंदाज गाँव के लोगों को बहुत भा रहा है और इसके सुखद परिणाम भी देखने मिल रहे हैं। इस पहल के जरिये शिक्षक पटेल का एक और विद्यार्थी हित से जुड़ा काम किया जा रहा है। वे तम्बाकू, गुटखा, धूम्रपान, नशा युक्त पदार्थों के सेवन आदि को रोकने और इनसे होने वाली घातक बीमारियों से बच्चों के साथ- साथ समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। शिक्षक पटेल ने इन घातक पदार्थों को शिक्षण संस्थानों के आसपास बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साईंखेड़ा, डी.पी. साहू,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद साईंखेड़ा सहित साईंखेड़ा थाना प्रभारी विजयपाल सिंह राजपूत से मुलाकात की और आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। शिक्षक श्री पटेल ने आम जनता से भी यह आग्रह किया है कि तम्बाकू गुटखा पाउच बच्चों की पहुंच से दूर रहे, और दुकानों पर इन पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध की आम सहमति भी बने। ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और विद्यालय प्रमुख सहित शिक्षक भी इस कार्य में अपनी सहभागिता दें। विद्यार्थियों में पनप रही गुटखा खाने की लत पर चिंता जाहिर करते हुए श्री पटेल ने अधिकारियों को बताया कि तम्बाकू युक्त पदार्थ सहित ऐसे अन्य माउथ फ्रैस के नाम पर खुले आम बिकने वाले पदार्थों से नयी युवा पीढ़ी व बच्चे बुरी तरह इसकी चपेट में आ रहे हैं। विदित हो कि अब तक एजुकेशन एक्सप्रेस के संवाहक हल्के वीर पटेल साईकिल द्वारा बनवारी संकुल अंतर्गत ग्राम -सूखा, धनौरा, देतपौन, खैरी, सासबहु , झिरियामाता, करहैया , पिठवानी, खमरिया, बनवारी आदि गांवों में भ्रमण कर इन गांवों के बच्चों और पालकों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। श्री पटेल को पालकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इस अनौखी पहल से वे खुश भी हैं।

Aditi News

Related posts