35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी की बैठक संपन्न

कुंडलपुर श्री दिगंबर सिद्ध क्षेत्र कुंडलगिरी कुंडलपुर की प्रबंध कारिणी ,स्थाई आमंत्रित समिति की एक आवश्यक बैठक दमोह स्थित औषधालय के जैन भवन के कुंडलपुर कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार सराफ ने की। मंगलाचरण नेमचंद बजाज कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक का संचालन इंजीनियर आरके जैन समन्वयक द्वारा किया गया। महामंत्री रूप चंद जैन संगम, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ ,रतन चंद जी ,अजीत कण्डया द्वारा विषय सूची अनुसार प्रत्येक बिंदुओं को सदस्यों के विचार विमर्श हेतु रखते हुए गहन विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए ।अत्यंत आवश्यक भुगतान करने संबंधित विषय एवं अन्य दूसरे विषयों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। पूज्य बड़े बाबा मंदिर निर्माण संबंधित जानकारी मंत्री रीतेश मोनू गांगरा ने देते हुए बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य निरंतर जारी है, परम पूज्य आचार्य गुरुवर का आशीर्वाद लेने अध्यक्ष जी सहित अन्य पदाधिकारी शिरपुर (महाराष्ट्र )अंतरिक्ष पारसनाथ गए थे जहां पूज्य गुरुदेव का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ, बड़े बाबा मंदिर निर्माण क़े शेष कार्यों की विस्तृत कार्य योजना बनाकर मंदिर निर्माण के शेष कार्यों को गति प्रदान की जाएगी । मंदिर की लाइटिंग हेतु इटली की कंपनी से लाइटिंग सामग्री मंगाई गई है लाइटिंग का प्रोजेक्ट का भी सदस्यो को अवलोकन कराया गया जिसका बजट भी पारित हुआ। बड़े बाबा के भव्य मंदिर को भव्य आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा । अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने बताया कि कुंडलपुर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने विभिन्न समितियां बनाकर सदस्यों को प्रभार सौंपा जा रहा है ।प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने दशलक्षण पर्व पर कुंडलपुर में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंत्री ललित सराफ ने आभार व्यक्त किया ।बैठक में हटा ,पटेरा ,कुम्हारी ,पथरिया, दमोह सहित बहुतायत पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts