30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, महिला ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण सम्पन्न, जिले में 7, 8 व 9 दिसम्बर को होगा अन्न उत्सव

महिला ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण सम्पन्न

नरसिंहपुर।महिला ड्रेस डिजाइनिंग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 7 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक सेंट- आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में दिया गया। प्रशिक्षण में 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम में डीडीएम नावार्ड श्री संतोष महाडिक, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री जयदेव विश्वास, निदेशक आरसेटी श्री केएस लोधी, एफएलसीसी इंचार्ज श्री राजेन्द्र सिंह, संकाय सदस्य श्री आशीष नामदेव, कार्यालय सहायक श्री गगन शर्मा और मास्टर ट्रेनर श्रीमती नाजिया मौजूद थे।

कार्यक्रम में निदेशक श्री केएस लोधी ने बताया कि वर्तमान में 12 बैचों के माध्यम से 344 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इसी श्रृंखला में महिला ड्रेस डिजाइनिंग का 30 दिवसीय आवास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें 34 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। सभी प्रशिक्षार्थी असेसमेंट में अच्छे अंकों से पास हुए हैं। इंचार्ज श्री राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्य को सफलतापूर्वक संचालन के लिए बैंक ऋण के लिए आवेदन करने की सलाह दी। डीडीएम नावार्ड श्री संतोष महाडिक ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण लेने के बाद अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य को नये तरीके से करें। श्री जयदेव विश्वास ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि बैंक किस प्रकार लोन प्रदान करता है, इसकी प्रक्रिया बताई।

जिले में 7, 8 व 9 दिसम्बर को होगा अन्न उत्सव

नरसिंहपुर। जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 7, 8 एवं 9 दिसम्बर को होगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के सभी विक्रेता प्रात: 8 बजे दुकान खोलकर खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ करायेंगे। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने दी है।

Aditi News

Related posts