39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर में लीनेस क्लब वीरांगना शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ 

लीनेस क्लब वीरांगना नरसिंहपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ

लीनेस क्लब वीरांगना नरसिंहपुर का शपथ ग्रहण समारोह सत्र 2023हाटल अमर पैलेस मे एरिया आफीसर लीनेस मंगला सिन्घयी एवं एरिया सचिव लीनेस सुनीता जाटव एरिया 9 एवं विशिष्ट अतिथि डा स्वाति चान्दोरकर, विवेक पान्डे की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी सम्मानीय अतिथियो का स्वागत तिलक लगाकर किया। अतिधियो को मॅचासीन कराया गया।सरस्वती पूजन, दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।रजनी राजोरिया, मंजूषा सेन, स्मिता श्रीवास द्वारा सरस्वती वन्दना गायी गयी।सविता महोविया, प्रीती सोनी ने स्वागत गीत गाया। सीमा स्थापक द्वारा ध्वज वन्दना प्रस्तुत की गयी। सभी मन्चासीन अतिथियो का एवं आमंत्रित अतिथिगण सुनन्दा भट्ट, अरूणा दुबे, सरला पान्डे, वन्दना तन्तुवाय, रज्जन दीदी, नीरा बुधोलिया,कासप्रतीक्षा वर्मा, भारती ठाकुर का स्वागत अर्चना राय, विनीता जैन, रूपकला कटारे, शोभना पाल ,सीमा स्थापक द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया।एरिया आफीसर द्वारा सर्वप्रथम लीनेस अध्यक्ष के रूप मे पूनम जैन, ममता नामदेव को सचिव, मन्जूषा सेन को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई गयी। सभी ने शपथ ग्रहण कर वचन दिया कि हम अपने कर्तव्यो का निष्ठापूर्वक पालन करेगे। सभी मन्चासीन अतिथियो ने उद्बबोधन के साथ शुभकामनाए और बधाई दी। विनीता जैन, मन्जरी नेमा, रजनी राजोरिया, सरीता जाट, सरीता झारिया, सविता महोबिया, स्मिता श्रीवास, प्रीती सोनी, रन्जना नायक, शोभना पाल, सोनम नामदेव, सीमा राजपूत, को नये सदस्य पद की साथ ही अर्चना राय, सीमा स्थापक, रूपकला कटारे ने कर्तव्यनिष्ठ की शपथ ली।

इसी तारतम्य मे क्लब सदस्यो द्वारा विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया गया। मंजरी नेमा द्वारा सूर्य नमस्कार कराया।युवा दिवस के अवसर पर डा स्वाति चान्दोरकर ने अपने उद्धबोधन मे सभी को बधाई देते हुए भगवान श्रीकृष्ण का उदाहरण देकर कहा कि किस प्रकार प्रेम, एकजुटता से, निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना चाहिए। सभी अतिथियो को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर हमेशा अपना सहयोग देने के लिए पत्रकार भाइयो नीलेश जाट जी,कमल तिवारी जी संजय राय जी को शाल श्रीफल और स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी उपस्तिथो को मनोरंजक गेम खिलाए गये। लीनेस शोभना पाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के बाद सहभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Aditi News

Related posts