35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

नरसिंहपुर, 20 मार्च 2024. लोकसभा निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों यथा अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थ, नक़दी आदि पर निगरानी के लिए एसएसटी चेकपोस्ट बनाये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने देर रात्रि चेक पोस्ट पर जाकर अवलोकन किया। चेक पोस्ट पर मौजूद दल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान करेली, कुंडा, सतधारा- बरमान, मदनपुर के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

 

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 17 एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 4, 119- नरसिंहपुर में 6, 120- तेंदूखेड़ा में 4 और 121- गाडरवारा में 3 एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं। गोटेगांव के अंतर्गत खापा एनएच 26, धूमा रोड, झांसीघाट व चरगुवां, नरसिंहपुर के अंतर्गत धमना नाका, डोंगरगांव बरघटिया एनएच 45, करेली बस्ती, लाल पुल छिंदवाड़ा रोड, बहोरीपार टोल व उमरिया नामा, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत सतधारा बरमान, झिराघाटी, मदनपुर रायसेन रोड व कौंड़िया नाका और गाडरवारा के अंतर्गत झिकोली घाट, पनागर चैक पोस्ट व जामगांव में एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं।

Aditi News

Related posts