30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Bhopal जीवन में बड़ा पद, बड़ी जिम्मेदारी, लगन और मेहनत मांगता है – कलेक्टर श्री लवानिया

भोपाल। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने एनआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन भोपाल व जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग रोजगार मेले का शुभारंभ किया।  कलेक्टर श्री लवानिया ने  उपस्थित युवाओं से कहा कि हम सब यही सोचते है कि इस काम को कर लेंगे तो कंफर्ट जोन में आ जाएंगे किंतु हर बार जब अगली सीढ़ी पर पहुंचते है तो समझ आता है कि अब ज्यादा मेहनत, लगन, और जवाबदारी से काम करना होगा,और हर बार यही होता है।    जीवन में सफलता पाने के लिये अपने काम के लिये जुनून का होना बहुत जरुरी है। मानव जीवन में वीडियो गेम की तरह अगली स्टेप कठिन हो जाती है पर जिंदगी मे हमे उसको एंजॉय करना होगा तभी बेहतर तरीके से हर चुनौती का सामना कर सकते है।    कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी युवाओं को बताया कि ऐसे क्षण हम सभी की जिंदगी में आते है यह केवल एक पड़ाव है आपको इतनी मेहनत करनी है कि हमारी तरह एक दिन आप भी इस स्टेज पर आकर अपनी आने वाले युवाओं को संबोधित कर सके।   पटेल नगर स्थित एनआरआई ग्रुप के केम्पस मे तीन दिवसिय मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन  कलेक्टर अविनाश लावनिया व एनआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन डी. सुबोध सिंह के द्वारा किया गया ,इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी के एस मालवीय उपस्थित थे। एनआरआई ग्रुप की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ. अलका अवस्थी ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में आइटी, बैंकिंग, फाइनेंस, फार्मेसी हॉस्पिटलिटी व अन्य क्षेत्र की करीब 40 कम्पनिया स्टुड़ेंटस कों उनकी योग्यता के अनुसार जॉब आफर करेंगी।    स्टुड़ेंटस जिन्होनें बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, बीबीए, बीएससी, नर्सींग या ग्रेजुएसन किया हैं वह इस जाब फेयर में हिस्सा ले सकतें हैं।  आज प्रथम दिन 18 कंपनी ने जाब आफर किये। इस जाब फेयर के लिये स्टुड़ेंटस कालेज की वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करके भाग ले सकतें हैं। एनआरआई  ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन भोपाल के चेयरमेन डी.सुबोध सिंह नें बताया कि मेगा जॉब फेयर सें स्टुड़ेंटस कों करीव 1500 जाब आफर किये जायेगे।

Aditi News

Related posts