30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,कंट्रोल रूम गठित,

कंट्रोल रूम गठित

नरसिंहपुर,।विधानसभा निर्वाचन- 2023- 24 के लिए कृषि उपज मंडी कार्यालय नरसिंहपुर में स्ट्रांग रूम के समीप कंट्रोल रूम के संचालन के संबंध में निर्देश प्राप्त हुये थे। निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती अंजली शाह ने कर्मचारियों की ड्यूटी कृषि उपज मंडी स्थित कंट्रोल रूम में लगाई गई है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 7879940394 है।

जारी संशोधित आदेश के अनुसार सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख नरसिंहपुर श्री गिरीश धुलेकर अधिकारी होंगे। इसके साथ ही सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक सहायक ग्रेड- 2 खाद्य शाखा नरसिंहपुर श्री शिवचरण यादव व सहायक ग्रेड- 3 कार्यपालन यंत्र लाईट मशीनरी एवं विद्युत यांत्रिकी संभाग नरसिंहपुर श्री सुनील कुमार मेहरा, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक सहायक ग्रेड 3 जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर श्री बिसतलाल खमरिया व सहायक ग्रेड- 3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नरसिंहपुर श्री कमलापति मेहरा और रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक सहायक ग्रेड- 3 कार्यालय सहायक यंत्री नरसिंहपुर श्री विष्णु प्रताप परिहार व भृत्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड नरसिंहपुर श्री परेश खरे की ड्यूटी लगाई गई है।

कंट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी

नरसिंहपुर,।विधानसभा आम निर्वाचन- 2023- 24 के लिए पूर्व में जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में स्थापित शिकायत कंट्रोल रूम के संचालन के लिए निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक कर्मचारियों की ड्यूटी नियत समय पर लगाई गई है।

जिला शिकायत कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07792- 230681, 07792- 232647 एवं टोल फ्री नम्बर 07792- 1950 पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी- कर्मचारी तत्काल पंजी में इंद्राज करते हुए एसएमएस पोर्टल, सी- विजिल‍ पर अपलोड करेंगे। शिकायत के त्वरित निराकरण को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी/ दल को शिकायत उनके दूरभाष पर कार्यवाही के लिए अवगत करायेंगे तथा शिकायत की एक प्रति शिकायत सेल को समुचित कार्यवाही के लिए प्रेषित करेंगे।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती अंजली शाह ने संशोधित आदेश जारी कर प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक अधीक्षक भू-अभिलेख नरसिंहपुर श्रीमती पूजा राय व शाम 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक सहा. अधीक्षक भू- अभिलेख नरसिंहपुर श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक ग्रेड- 2 जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर श्री दिनेश कुमार ढोक, सहायक ग्रेड- 3 सहा. संचालक कृषि श्री राजेश मुड़िया व भृत्य शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर श्री सोनीलाल मेहरा, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक सहायक ग्रेड- 3 शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर श्री संतोष कुमार सहारे व कम्प्यूटर ऑपरेटर निर्वाचन कंट्रोल रूम नरसिंहपुर श्री टेक सिंह चौधरी और रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक सहायक ग्रेड- 3 शासकीय प्राथमिक शाला मड़ेसुर श्री जितेन्द्र मरावी, सहायक ग्रेड- 3 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली श्री दीपक बमनेले व भृत्य स्थानीय निर्वाचन नरसिंहपुर श्री बुधराज धारू की ड्यूटी लगाई गई है।

Aditi News

Related posts