27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश

कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश

नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया और यहाँ मतगणना दल और अभ्यर्थी, अभिकर्ता के लिए प्रवेश हेतु बनाये गये पृथक पृथक स्थल भी देखा। यहाँ सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम और प्रत्येक मतगणना चक्र पूर्ण होने के उपरांत परिणाम पत्रक की फोटोकॉपी कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर में उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को गणना कक्ष में प्रवेश के लिए अपना नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति को प्रवेश दिया जाये। मतगणना के परिणामों की जानकारी को मतगणना कक्ष में स्थापित डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा।

Aditi News

Related posts