29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सालीचौका, सहावन में बड़े धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सहावन में बड़े धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शासकीय हाई स्कूल एवम एकीकृत माध्यमिक स्कूल सहावन में बड़े धूमधाम से मनाया गया।सुबह सात बजे पूरे गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली गयी।गाँव के वरिष्ठ नागरिक श्री पुरषोत्तम पटेल एवम शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य श्री सुशील शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात माध्यमिक विभाग के छात्रों एवम छात्राओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसे उपस्थित सम्पूर्ण ग्राम वासियों द्वारा सराहा गया एवम प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार देकर प्रोत्साहित किया।गाँव के वरिष्ठ नागरिक श्री अशोक सिलोकिया द्वारा कक्षा दसवीं में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः 5 हज़ार, तीन हज़ार,एवम दो हज़ार की नगद राशि का पुरस्कार दिया गया।साथ ही श्री अशोक सिलोकिया ने घोषणा की इस सत्र में दसवीं में 95 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी एवम लेपटॉप दिया जाएगा।पत्रकार राजेश लोधी ने अपने भाई की स्मृति में कक्षा पाँचवी ,आठवी नवमी के एवम दसवीं के प्रथम,द्वितीय,एवम तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को शील्ड एवम मेडल प्रदान किये गए।चीचली जनपद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई अहिरवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरुष्कार दिए ,ग्राम के सरपंच बलवीर सिंह ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर सभी ग्राम वासियों को बधाई प्रेषित की।इस अवसर पर अपने आभार भाषण में प्राचार्य सुशील शर्मा ने कहा कि हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।उन्होंने समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सन्चालन शिक्षक शिरीष पाटकर, लखन चौधरी एवम सूर्यकांत मेहरा ने किया।
इस अवसर पर माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक राजेंद्र ठाकुर,शिक्षक संजय कौरव,परषोत्तम राय, राजकुमार गुप्ता,प्रदीप पटेल,नीलम बमोरिया,कीर्तिलता सराठे,हेमराज राय..परषोत्तम लोधी( अतिथि शिक्षक)गनेश वर्मा, विपुल तिवारी,अंकिता मेहरा,दुर्गेश वर्मा ,श्वेता पटेल,शीनू अग्रवाल, सौरभ तिनगुरिया ,उमाशंकर वर्मा उपस्थित रहे एवम कार्यक्रम सन्चालन में सहभागिता प्रदान की।

Aditi News

Related posts