37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ज्योति पाराशर की सेवानिवृति पर दी विदाई 

ज्योति पाराशर की सेवानिवृति पर दी विदाई

गाडरवारा। मंगलवार को शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक शाला में पदस्थ व्याख्याता ज्योति पाराशर को शासकीय सेवा पूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह एवम उपहार देकर आत्मीय विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति पाराशर का स्वागत स्टाफ के समस्त शिक्षकों ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सुशील शर्मा ने कहा कि शिक्षा में सम्वेदनाएँ बहुत महत्वपूर्ण हैं श्रीमती ज्योति पाराशर ने अपनी सम्पूर्ण क्षमता से बच्चों को शिक्षा प्रदान की है जो कि अनुकरणीय है।राजेश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासकीय सेवा में शिक्षकीय कार्य बेहद चुनोतियों से भरा है। श्रीमती ज्योति पाराशर ने हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा दी। एन पी साहू एवम कल्पना पटेल व श्रीमती निशा चौहान ने श्रीमती ज्योति पाराशर के सेवाकाल के समय की भूरि भूरि प्रशंसा की,प्राचार्य के के वर्मा ने कहा कि अपनी सम्पूर्ण सेवा में श्रीमती ज्योति पाराशर जी ने छात्र छात्राओं के भविष्य को बेहतर ढंग से संवारा।इसी कार्यक्रम में प्राचार्य श्री वर्मा ने ज्योति पाराशर के स्वत्यों के भुगतान की जानकारी भी दी कार्यक्रम में ज्योति पाराशर ने अपनी सेवानिवृति पर उन्हें मिले सहयोग के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में ज्योति पाराशर को शाला की तरफ से विदाभिनन्दन पत्र सौंपा गया जिसका वाचन सुशील शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना नामदेव ने किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन रामकुमार कौरव ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य के के वर्मा,एन पी साहू,निशा चौहान,सुशील शर्मा, राजेश गुप्ता,कल्पना पटेल,आर पी महिलांग,रामकुमार कौरव,प्रीति चौधरी,सुबोध साहू,ज्योति शर्मा,अर्चना नामदेव,ममता पटेल, सुलेखा पुरी सविता ठाकुर, राजीव नाहर, पूजा विश्नोई,आभा मिश्रा,आकांक्षा अवस्थी,जय मालवीय,शिवम साहू,राजेन्द्र कुर्मी ने ज्योति पाराशर को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Aditi News

Related posts