35.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विद्युत विभाग की अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने कनिष्ठ अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र को सौंपा ज्ञापन

विद्युत विभाग की अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने कनिष्ठ अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र गाडरवारा को सौंपा ज्ञापन

बसुरिया , बारहा बड़ा सब स्टेशन की 33kv मैं बार-बार फॉल्ट बनने के कारण विद्युत कटौती किए जाने पर जब किसानों की स्विफ्ट विद्युत प्रदान की जाती है तभी विद्युत विभाग द्वारा परमिट लेकर मेंटेनेंस के नाम पर कटौती की जाती है इससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि किसानों को कृषि के लिए 10 घंटा बिजली दी जाती जो दिन में 6 घंटा और रात्रि में 4 घंटा पर उसी समय विद्युत विभाग के द्वारा कटौती की जाती है जब किसानों की स्विफ्ट रहती है।किसान चाहते हैं कि जब कृषि की शिफ्ट ना हो तब आप परमिट लेकर मेंटेनेंस के लिए कार्य करें कृषि समय नहीं किसानों को धान की फसल बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ता है किसान रात रात भर बारिश के मौसम में बिजली के लिए खेत की मेड पर बैठता है इससे किसान को जान माल दोनों का नुकसान होता है इसको लेकर आज समस्त क्षेत्रीय किसानों ने विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता गाडरवारा को ज्ञापन देकर विद्युत को सुचारू रूप से प्रदान करने को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि अगर किसान हित में आपके द्वारा फैसला नहीं लिया गया तो समस्त किसान जन आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी जवाबदेही विद्युत विभाग की रहेगी।इस मौके पर रामकुमार बड़कुर , रामकुमार पटेल , मुकेश नगपुरिया , राजेन्द्र पड़हार , रामेश्वर वर्मा , पंकज पटेल , सुरेन्द्र पटेल , निरंजन पटेल , गौरव बोहरे , एकांत ढिमोले , अमित राजोरिया , मदन गोपाल पटेल , राजू ढिमोले , विनोद राय , संतोष , अशीष कौरव , नेपाल सिंह कौरव , यशवंत , मनोज कौरव , नवीन खेमरिया , सुनील पटेल , हरिओम वर्मा , हलकोरी नगपुरिया , सचिन पटेल , नारायण मेहरा , सुरेन्द्र मेहरा , नीलेश , खुमान पटेल , अरविन्द वर्मा , मुकेश लोधी एवं सभी किसान बंधु जिसमें सभी क्षेत्रीय ग्रामों से बसुरिया , रहमा , पलेरा , बारछी , खिरिया , अर्जुनगांव , मारेगांव , छैनाकछार , बैरागढ़ , बारहा बड़ा , ढ़ाना देवरी , अमाड़ा , पचामा व सभी ग्राम के किसानों की उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts