29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जिला युवा कल्चुरी कलार समाज का भव्य आयोजन सम्पन्न।  

युवाओं की भागीदारी से ही होगा समाज का उत्थान – सुरेश राय पूर्व विधायक। 

गाडरवारा। भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के प्रेरणापुंज संरक्षक में कलचुरी कलार समाज के मार्गदर्शन में जिला युवा कल्चुरी कलार समाज के तत्वाधान में कल्चुरी संगम एवम् सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय कालेज आटिटोरियम में मुख्य अतिथि सुरेश राय (पूर्व विधायक),किशोर राय (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष), श्रीमती मनीषा राय (प्रदेशाध्यक्ष कल्चुरी महिला मंडल), श्रीमती स्वाति जायसवाल (महिला संयोजक), रमाकांत चौकसे (नायब तहसीलदार),सुभाष राय (प्रदेश उपाध्यक्ष) एवम् कार्यक्रम अध्यक्षता पंकज चौकसे (जिलाध्यक्ष कल्चुरी कलार समाज) की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। अतिथि सम्मान के साथ सभी स्वजातीय बंधुओ को कार्यालय प्रभारी जयशंकर चौकसे एवं जिला प्रवक्ता शैफाली राय ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। मंच का सराहनीय संचालन रुपेश राय द्वारा किया गया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष आशीष राय ने स्वागत उद्बोदन में कहा कि कल्चुरी संगम एवम् नवनिर्वाचित 21 कल्चुरी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का क्षण है। साथ ही इस आयोजन में वैवाहिक वर वधु बायोडाटा कलेक्शन,स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण,बीमारी सहायता सहयोग एवं रोजगार हेतु रिज्यूम भी प्राप्ति का भी आयोजन सम्मिलित रहा। सुरेश राय (पूर्व विधायक) ने कहा कि समाज के युवाओं की भागीदारी ही समाज के उत्थान को निर्धारित करती है। ऐसे आयोजन समाज को प्रगति पथ पर ले जाने की ओर अग्रसर करते है। इस अवसर पर युवा मंडल की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे ने कहा कि युवा समाज की वो शाखाएँ जो एक साथ मिल जाए तो कोई भी बड़े से बड़े कार्य को सहजता से कर सकती है। और आशीष जी ने जिले को युवाओं को एक सूत्र में पिरो कर जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। जिला संयोजक किशोर राय ने कहा कि हमारे समाज में नेतृत्व क्षमता की अद्भुत शक्ति है जिसके चलते हम जिले में अपने 21 जनप्रतिनिधि बना पाए है। भगवान सहस्त्रबाहु से सदा प्रार्थना है उनकी कृपा से यह संख्या नित नई उच्चाईयों को छुये। समस्य अतिथियों ने जिला युवा कलचुरी कलार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम भी भूरी भूरी सराहना करते हुए आयोजक मंडल को शुभकामनाये प्रेषित की। तद्पश्चात नवनिर्वाचित कल्चुरी जनप्रतिनिधियों का मोमेंटो,साल,मोती माला पहनाकर भव्य सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष गोटेगांव से श्रीमती श्रद्धा चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष गाडरवारा से श्रीमती वैशाली राय,गोटेगांव से पार्षद श्रीमती रजनी राजेंद्र राय,नरसिंहपुर से पार्षद श्रीमती अर्चना राय,संतोष चौकसे, गाडरवारा से पार्षद श्रीमती सीता चौकसे,श्रीमती पूजा राय,जितेंद्र जायसवाल,डॉ श्रीकांत राय,राहुल राय,तेंदूखेड़ा से पार्षद ओमकार राय,साईंखेड़ा से पार्षद श्रीमती ज्योति चौकसे,राजेश राय,सालीचौका से जितेंद्र राय,अमरीश राय,सूरज राय एवं सरपंच जनप्रतिनिधि सम्मान में ओमकार राय सरपंच रातीकरारा,गोविन्द राय सरपंच माल्हनबाडा,श्रीमती राखी राय सरपंच चारगांव खुर्द,श्रीमती टिंकल चौकसे सरपंच निवारी,दीपक राय सरपंच पलोहा छोटा,आकाश चौकसे उपसरपंच बनवारी इत्यादि का सम्मान किया गया। साथ ही जिले के वरिष्ठ एवं युवा नरसिंहपुर, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, करेली, सालीचौका, साईखेड़ा, करपगांव, हीरापुर, डोभी, कोडिया, बनवारी, ड़ाँगीढाना, जोतखेड़ा, ढाना सिंगपुर, बौछार, चीचली, इकलोनी, खुलरी, बोहानी इकाई इत्यादि की सराहनीय उपस्थिति का भी आयोजक मंडल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के तैलचित्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ, महिला एवं युवा स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts