29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रयोगशाला शिक्षको का 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ  प्रायोगिक कार्यो से जुड़े नित नए नवाचार सीख रहे शिक्षक

प्रयोगशाला शिक्षको का 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

प्रायोगिक कार्यो से जुड़े नित नए नवाचार सीख रहे शिक्षक

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला शिक्षको / प्रभारी का 4 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय बीटीआई स्कूल में प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रयोगशाला शिक्षक प्रायोगिक कार्यो से जुड़े नित नए नवाचार सीख रहे हैं। प्रभारी डीईओ जी के नायक एवं रमसा एडीपीसी जी एस पटैल के मार्गदर्शन तथा बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा के निर्देशन में हो रहे प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया। प्रशिक्षण में विज्ञान विषयो से जुड़े रोचक प्रयोगों के विषय मे मास्टर ट्रेनर मनीष शर्मा, भूपेंद्र दुबे, के के राजौरिया , अलका कोरी , विनीता मेहरा सहित अन्य शिक्षको द्वारा जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण में खास तौर पर भौतिक एवं रसायन शास्त्र विषयों से जुड़ी विभिन्न प्रायोगिक अवधारणाओं को सरलतम तरीको से समझाया जाता है। मास्टर ट्रेनर मनीष शर्मा ने बताया कि हम लोगो द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन बनाना, अम्ल एवं क्षार की पहचान करना, विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं को प्रयोग के द्वारा समझाने के साथ सूचकों एवं एस्टरीकरण के प्रयोगों से जुड़ी जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण के आयोजन में गजेंद्र कौरव, विनयशंकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, गजेंद्र कौरव, संगीता गोल्हानी, पुष्पा विश्वकर्मा, सरिता कटारे, सुनीता शर्मा, सुलेखा गुप्ता, अर्पणा ब्राउन,संयोगिता शिवहरे, प्रमोद राय, के के दुबे,कुंजबिहारी कौरव, रोहित वाल्मीकि आदि का सहयोग मिल रहा है ।

Aditi News

Related posts