38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

नीट परीक्षा में सफल हुए छात्र हर्ष पटेल का शिक्षक समुदाय ने किया सम्मान 

नीट परीक्षा में सफल हुए छात्र हर्ष पटेल का शिक्षक समुदाय ने किया सम्मान

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के समीप नर्मदा रिसोर्ट पैलेस में नीट परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 637 अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर 1118 वी रैंकिंग हासिल करने वाले छात्र हर्ष पटेल को सी एम राइज प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा , हायर सेकंडरी तूमड़ा प्राचार्य प्राचार्य के एस भदौरिया , बी. ए.सी. संदीप स्थापक व मनीराम मेहरा सहित शिक्षक समुदाय ने सम्मानित किया । इसके अलावा शिक्षक हल्के वीर पटेल ने उक्त छात्र को अपने गृह निवास ले जाकर अपनी धर्म पत्नी श्रीमती कमला पटेल के साथ प्रतिभा सम्मान से नवाजते हुए, तिलक लगाकर छात्र का मुंह मीठा कराया और अपनी कृति भेंट की। कार्यक्रम में मानसरोवर पब्लिक अकेडमी इंदौर के संचालक प्रदीप पटेल एवं वीरेंद्र राजपूत ने भी बालक को गिफ्ट भेंट कर उसके हौसले को बुलंद किया। उल्लेखनीय है कि नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा निवासी रिटायर्ड पटवारी लखन लाल पटैल के सुपोत्र छात्र हर्ष पटेल आत्मज मनोज पटेल ने चीचली ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला कल्याणपुर से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण कर नवोदय विद्यालय बोहानी में चयनित हुए थे । उन्होंने वहाँ अच्छे अंकों से हायर सेकंडरी उत्तीर्ण करने के उपरांत डाक्टर बनने की ठान ली। अपने नेक इरादे और कठिन परिश्रम के बलबूते श्री पटैल नीट की परीक्षा में बैठे और अच्छी रैंक हासिल कर माता पिता एवं क्षेत्र को गौरवांवित किया। छात्र की सफलता पर आनंद चौकसे, मनीष शंकर तिवारी, सरदार राजपूत, देवेंद्र बसेडिया, मधुसूदन पटेल,भानुप्रताप सिंह राजपूत, सिराज अहमद सिद्दीकी, सुरेन्द्र पटेल, प्रभात रूसिया, पोहुप सिंह पटेल, राजेन्द्र गुप्ता, अनुरुद्ध अवस्थी, पवनकुमार राजौरिया,रूद्र पाल राजपूत सहित उपस्थित सभी शिक्षकों ने बधाइयाँ प्रेषित कीं।

Aditi News

Related posts