36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर ,एनएसओ छात्र संगठन द्वारा लेटलतीफी, लापरवाही, अनिमियतताओं, साठगांठ व भ्रष्टाचार के खिलाफ मेडिकल यूनिवर्सिटी में अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल

एनएसओ छात्र संगठन द्वारा लेटलतीफी, लापरवाही, अनिमियतताओं, साठगांठ व भ्रष्टाचार के खिलाफ मेडिकल यूनिवर्सिटी में अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल

जबलपुर।आज दिनाँक 03-06-2022 को एनएसओ छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नर्सिंग स्टूडेंट्स की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने हेतु मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि पोस्ट बेसिक 2nd ईयर व एमएससी नर्सिंग 2nd ईयर की 2 साल की डिग्री को 5 साल होने वाले हैं लेकिन अभी रिजल्ट देना तो दूर प्रक्टिकल तक नहीं करवाये गए हैं। अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया तो अधिकारियों का कहना है कि नर्सिंग कॉलेजो में केवल कागजो में शिक्षक है हकीकत में नही है तो कैसे प्रक्टिकल करवाये और कैसे कॉपी चैक करवाये। शिक्षकों की संख्या इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों के अनुसार रहे इसके लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की संबद्धता के लिए कॉलेजो द्वारा भरे जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म में शिक्षकों के दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड लिंक करने की मांग संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन में रखी गई है लेकिन लगता है कि यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजो के साथ साठगांठ का खेल चल रहा है इसलिए स्टूडेंट्स के हित की जायज माँगो को अनदेखा किया जा रहा है और नियम विरुद्ध संबद्धता प्रदान की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक 2020-21 सत्र के स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट तक नही करवाये गए हैं कब इनके एग्जाम होंगे कुछ महीनों बाद 2023 आने वाला है। इतना जबरदस्त लापरवाही चल रही है और लेटलतीफी के लिए अभी भी कोरोना का हवाला दिया जा रहा है। विगत 4-5 महीने से डिग्री मार्कसीट इत्यादि स्टूडेंट्स को प्रदान नही किये जा रहे हैं,एग्जाम डेट जारी करने के बाद बार बार पोस्टपोंड की जाती हैं, संगठन ने मांग की है कि कार्य ना कर पाने वाले सभी अधिकारियों को हटाकर उनकी जगह योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाए और स्टूडेंट्स के हित मे संगठन की मांगों पर जल्द एवं उचित कार्यवाही की जाए।
अगर संगठन की मांगों पर जल्द एवं उचित कार्यवाही नही की गई तो संगठन द्वारा आगामी हफ्ते में मेडिकल यूनिवर्सिटी में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जाएगी।

Aditi News

Related posts